advertisement
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा पेसर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना इस साल भी अधूरा रह गया.
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. अब चोट के कारण उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह गेंदबाज सिमरजीत सिंह को टीम के साथ जोड़ा गया है.
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू करने के बाद उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था.
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस में खेलना अपने बचपन का सपना बता चुके हैं. ऐसे में कम से कम इस साल तो उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ और अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई छोटे तेंदुलकर को रिटेन करती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी.
मुम्बई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अर्जुन तेंदुलकर के टीम से बाहर होने की पुष्टि की. टीम ने कहा कि,
"मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के बाकी सत्र के लिए चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह को अपनी टीम से जोड़ा है"
टीम से बाहर होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने एक वीडियो मैसेज के जरिये कहा कि
आपको बता दें इस सीजन अर्जुन तेंदुलकर को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था इसके बाद अंत में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइस पर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के लिए ही आईपीएल में खेलते थे और उन्होंने 4 साल तक टीम की कप्तानी भी की, हालांकि वो अपनी कप्तानी में टीम को ट्रॉफी जिता पाने में सफल नहीं हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)