Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PK vs KKR, IPL 2023: 7 रन से जीता पंजाब, DLS नियम से कोलकाता को दी मात

PK vs KKR, IPL 2023: 7 रन से जीता पंजाब, DLS नियम से कोलकाता को दी मात

PK vs KKR IPL 2023: पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी कर कोलकाता नाइट राइडर्स को 192 रनों का लक्ष्य दिया था.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>PK vs KKR, IPL 2023</p></div>
i

PK vs KKR, IPL 2023

(फोटो-आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

IPL 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब सुपर किंग्स (Punjab Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच हुआ. बारिश से प्रभावित इस मैच में पंजाब ने डकवर्थ लुईस के जरिए कोलकाता को सात रनों से हराकर मैच जीत लिया है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी कर कोलकाता नाइट राइडर्स को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 146 रन था तभी बारिश आ गई और खेल शुरू नहीं हो पाया.

मैच में बारिश ने डाला खलल

पंजाब सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. राजपक्षे अर्थशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए. जो पंजाब सुपर किंग्स के लिए निराशाजनक रहा तो वहीं कोलकाता के लिए यह विकेट एक बूस्ट की तरह रहा. दूसरी ओर कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए. टिम साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाएं. उमेश यादव, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती ने एक एक विकेट लिया.

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलाकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बहुत खराब रही है. ओपनर मनदीप सिंह और रहमानुल्लाह गुरबाज कुछ खास नहीं कर पाये. मनदीप 2 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. उनके बाद बैटिंग करने आये अनुकुल रॉय भी 4 बनाकर आउट हो गये. रॉय के बाद गुरबाज भी 22 रन बनाकर चलते बनें.

इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा के बीच 46 रन की साझेदारी हुई. लेकिन सिकंदर रजा ने राणा (24) को राहुल चहर के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी का अंत कर दिया. राणा के बाद मैदान में उतरे रिंकू सिंह चार रन बनाकर राहुल चहर का शिकार बने.

हालांकि, रिंकू सिंह के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये आंद्र रसेल (35 रन) ने मनदीप सिंह का साथ दिया और दोनों के बीच 24 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हुई. इसके कुछ देर बाद, कोलकाता के कप्तान वेंकटेश अय्यर भी 34 रन बनाकर आउट हो गये.

इसके कुछ देर बारिश आ गयी. बारिश के कारण जब खेल रूका तो उस वक्त शार्दुल ठाकुर (8 रन) और सुनील नारायण (7 रन) पर खेल रहे थे और कोलकाता का स्कोर 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन था और उसे जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन चाहिये थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब सुपरकिंग्स के स्क्वाड में यह खिलाड़ी शामिल रहे-

शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (wk), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

बेंच - मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, राज बावा, बलतेज सिंह, अथर्व तायडे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड में यह खिलाड़ी शामिल रहे-

रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), मनदीप सिंह, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

बेंच- वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT