Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RR VS RCB: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, 112 रन से दी मात

RR VS RCB: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, 112 रन से दी मात

RR VS RCB: RCB के 172 रन का पीछा करने उतरी RR की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>RR VS RCB: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, 112 रन से दी मात</p></div>
i

RR VS RCB: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, 112 रन से दी मात

(फोटो-IPL/ट्विटर)

advertisement

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक आसान से मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 112 रन से हरा दिया. RCB के 172 रन का पीछा करने उतरी RR की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से वेन पार्नेल ने RR के 3 बल्लेबाजों को आउट किया और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

टॉस जीतकर RCB ने चुनी बल्लेबाजी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये. बैंगलोर की तरफ से कप्तान डु प्लेसिस ने 55 और मैक्सवेल ने 54 रन की पारी खेली. दोनों के बीच में 53 गेंद में 69 रन की साझेदारी हुई.

डु प्लेसिस और मैक्सवेल के बीच हुई 69 रन की साझेदारी.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

इसके बाद अंतिम में अनुज पटेल ने 11 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली है, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. हालांकि, विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला और उन्होंने 19 गेंद में 18 रन की पारी खेली.

RR की तरफ से एडम जम्पा और केएम आसिफ ने दो-दो विकेट लिये जबकि संदीप शर्मा को एक विकेट मिला.

एडम जम्पा ने लिये दो विकेट.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान रॉयल्स

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत खराब रही. शुरुआत के 10 गेंद में ही RR ने अपने तीन विकेट गंवा दिये थे. कप्तान संजू सैमसन भी 4 रन बनाकर आउट हो गये. शिमरोन हेटमायर (35 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिकने की हिम्मत नहीं कर सका और पूरी टीम 63 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हो गयी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी RCB ने दिखाया कमाल

बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. वेन पार्नेल ने तीन, माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिये, जबकि सिराज और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला.

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम: संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT