इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 58वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद लखनऊ 13 अंको के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20वें ओवर के दूसरे गेंद पर लक्ष्य को पाने में सफल रही.
अंत में निकोलस के तूफान ने पलटा मैच
लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने काइल मेयर्स और क्विंटन डि कॉक आए. चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स कैच आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए.
9वें ओवर में गेंदबाजी करने मयंक मार्कंडेय आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डि कॉक कैच आउट हो गए. उन्होंने 29 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली.
इसके बाद प्रेरक मांकड़ ने शानदार 64 रन और निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली. अंत में निकोलस पूरन के तूफान की बदौलत ही मेजबान टीम 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही.
आज के मैच में शानदार प्रदर्शन को लेकर प्रेरक मांकड़ ने कहा, "हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच है. मेरा स्कोर मेरे लिए मायने नहीं रखता. मैं जिस भी टीम से खेलूं मैं अपना योगदान देना चाहता हूं. मैं स्पिनरों को हिट करने की कोशिश कर रहा था और कनेक्ट नहीं हो पा रहा था, मुझे पता था कि मयंक मुझे आउट करने की कोशिश करेंगे और मैं उनके खिलाफ घरेलू क्रिकेट में खेल चुका हूं, इसलिए मैंने मौके का फायदा उठाया. मुझे यह अवसर देने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)