Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL के 'वन मैन आर्मी' कोहली का कमाल, गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर रचा एक और इतिहास

IPL के 'वन मैन आर्मी' कोहली का कमाल, गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर रचा एक और इतिहास

RCB VS GT: Virat Kohli ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 13 खूबसूरत चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL के 'वन मैन आर्मी' कोहली का कमाल, गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर रचा एक और इतिहास</p></div>
i

IPL के 'वन मैन आर्मी' कोहली का कमाल, गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर रचा एक और इतिहास

(फोटोः IPL ट्विटर)

advertisement

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans: स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें 'रन मशीन' या 'किंग कोहली' क्यों कहा जाता है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बेंगलुरु एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दम RCB ने 198 रन का लक्ष्य गुजरात टाइटन्स के सामने रखा.

कोहली ने खेली नाबाद शतकीय पारी

गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. बैंगलोर की तरफ से बैटिंग करने उतरे कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तेज शुरुआत की, लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाज 28 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन कोहली अंत तक तक मैदान में टिके रहे और 61 गेंदों में 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली.

'करो या मरो' का मुकाबला

कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 13 खूबसूरत चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.57 का रहा. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने न सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि 'करो या मरो' के मुकाबले में RCB को सम्मानजक स्कोर तक भी पहुंचाया.

कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 13 खूबसूरत चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

कोहली ने बनाये कई रिकॉर्ड

'किंग' कोहली ने एक बार फिर इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाये. कोहली ने आईपीएल में 600 से अधिक बार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर आ गये. वो अब तक 3 बार (2013, 2016, 2023) ऐसा कर पाये हैं. उनसे आगे केएल राहुल हैं, जिन्होंने चार बार ये कारनामा किया है.

कोहली ने आईपीएल में 600 से अधिक बार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

इसके अलावा कोहली आईपीएल में सबसे अधिक शतक (7 शतक) लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये. साथ ही पुरूष टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक की लगाने की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गये.

वहीं, कोहली ने इस मैच में शतक लगाने के साथ आईपीएल के दो लगातार मुकाबले में 100 रन बनाने की भी रिकॉर्ड बनाया. इस लिस्ट में उनके साथी शिखर धवन और जॉस बटलर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलोचकों को दिया जवाब

विराट कोहली की टी-20 फॉर्म को लेकर कई सारे पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे थे. इस पर भी आज कोहली ने चुप्पी तोड़ी और मैच के बाद कहा, "बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मेरे टी20 क्रिकेट का पतन हो रहा है, मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. मुझे लगता है कि मैं फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं बस अपने आप का आनंद ले रहा हूं. मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं."

कोहली की टी-20 फॉर्म को लेकर कई सारे पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे थे.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

बता दें कि RCB ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये हैं. बैंगलोर के लिये ये 'करो या मरो' का मुकाबला है क्योंकि अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसे ये मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना होगा. इसके बाद ही तय होगा कि मुंबई और बैंगलोर में से कौन अंतिम चार में जगह बना पायेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT