Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KXIP Vs RR: मयंक की सुपर सेंचुरी, राहुल के साथ साझेदारी का रिकॉर्ड

KXIP Vs RR: मयंक की सुपर सेंचुरी, राहुल के साथ साझेदारी का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
i
null
null

advertisement

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल 'विध्वंसक' मोड में नजर आए. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए महज 45 गेंदों में शतक ठोक न सिर्फ राजस्थान को 223 रन का विशाल लक्ष्य दिया बल्कि खुद भी कई रिकॉर्डधारी बन गए. IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे तेज शतक सिर्फ यूसुफ पठान ने लगाया था.

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  1. 2010 में 37 गेंद: यूसुफ पठान vs मुंबई इंडियंस
  2. 2020 में 45 गेंद: मयंक अग्रवाल vs राजस्थान रॉयल्स
  3. 2010 में 46 गेंद: मुरली विजय vs राजस्थान रॉयल्स
  4. 2016 में 47 गेंद: विराट कोहली v किंग्स इलेवन पंजाब
  5. 2011 में 48 गेंद: वीरेंदर सहवाग vs डेक्कन चार्जर्स

दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

इसी के साथ ही लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने रविवार को आईपीएल में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब की जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह साझेदारी की. सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड है जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 31 मार्च 2019 को बनाया था. इन दोनों ने बेंगलोर के खिलाफ 185 रनों की साझेदारी की. मयंक और राहुल की जोड़ी तीन रनों से इस रिकार्ड को अपने नाम करने से चूक गई

मयंक और राहुल ने हालांकि एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वलथाटी के बीच 2011 में पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए की गई 132 रनों की साझेदारी के रिकार्ड को भी तोड़ दिया. अब इन दोनों के नाम पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT