Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुरेश रैना के चाचा के बाद भाई की भी मौत, पंजाब सरकार से मांगी मदद

सुरेश रैना के चाचा के बाद भाई की भी मौत, पंजाब सरकार से मांगी मदद

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रैना के रिश्तेदार के घर हमला हुआ था,

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

IPL छोड़कर देश लौटे क्रिकेटर सुरैश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्तेदार पर हुए हमले को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह से गुहार लगाई है. 19 अगस्त को पठानकोट में रैना की बुआ के घर हमला हुआ था, जिसमें उनके फूफा जी की मौत हो गई थी. वहीं परिवार के दूसरे सदस्य भी घायल हुए थे.

सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा है-

मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ, वह काफी भयानक था. मेरे फूफा की हत्या कर दी गई. मेरी बुआ और मेरे दोनों चचेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं. मेरा चचेरा भाई भी बीती रात जिंदगी की जंग हार गया. मेरी बुआ अभी भी बहुत क्रिटिकल हैं और लाइफ सपोर्ट पर है.’

रैना ने 2 ट्टीट कर पंजाब सरकार से पूछा है कि हम लोग अभी तक ये नहीं जान पाए कि उस रात क्या हुआ था और किसने इस घटना को अंजाम दिया था. पंजाब पुलिस इस मामले पर ध्यान दे. हम ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रैना के रिश्तेदार के घर हमला हुआ था, इसी बीच रैना भी यूएई से IPL मैच बीच में छोड़कर लौट आए थे, उनके लौटने की कई वजहें बताई जा रही थीं, जिसमें एक वजह ये भी बताई गई थी. बताया गया था कि उनके फूफा की पंजाब के पठानकोट में हत्या हो गई थी. जिसके बाद वो आईपीएल छोड़कर वापस भारत लौट आए.

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना के रिश्तेदार की बदमाशों ने की हत्या, पठानकोट की घटना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Sep 2020,01:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT