advertisement
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जोस बटलर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला शतक जड़ दिया था और राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के सामने 194 का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 40 रनों पर ही 2 विकेट खो दिए थे. ऐसे में पिच पर आये 19 साल के युवा बल्लेबाज, जिसका यह दूसरा ही आईपीएल मैच था, ने ऐसा खेल दिखाया कि सब हतप्रभ रह गए- नाम है तिलक वर्मा (Tilak Varma) .
तिलक वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया. इस प्रकार वह 19 साल और 145 दिनों में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
12वें ओवर में रियान पराग की गेंद पर तिलक वर्मा ने मिडऑफ के ऊपर से छक्का मारा लेकिन यह गेंद सीधे वहां खड़े कैमरामैन के सिर पर जाकर गिरी. कैमरामैन की नजर तब कैमरे पर थी.
तिलक वर्मा ने तीन साल पहले आंध्रा के खिलाफ हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वह 2020 में अंडर -19 विश्व कप में भी भारत के लिए खेले, जब टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर उपविजेता रही, और दो मैचों में 38 और 48 रन बनाए।
वह रणजी ट्रॉफी में छह पारियों में 216 रन बनाकर टीम में सबसे आगे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने 21-22 सीजन की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के साथ की, जिसमें उन्होंने सात पारियों में 147.26 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए.
इन्हीं प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में तिलक वर्मा 1.7 करोड़ में खरीदा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)