Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Umran Malik की 150+ स्पीड की गूंज,जम्मू एक्सप्रेस टीम India में जल्द आएगी नजर!

Umran Malik की 150+ स्पीड की गूंज,जम्मू एक्सप्रेस टीम India में जल्द आएगी नजर!

umran malik जैसे तूफानी बॉलर इंडियन क्रिकेट टीम में बिरले ही नजर आए हैं, वह निश्चित तौर पर टीम को फायदा दे सकते हैं

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Umran Malik</p></div>
i

Umran Malik

null

advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जम्मू एक्सप्रेस (jammu express) उमरान मलिक (Umran Malik) ने जमकर सुर्खियां बटोर रखी हैं. उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार ने पूरी दुनिया को दीवाना बना लिया है. हर जुबां पर आजकल उमरान मलिक (Umran Malik) का ही नाम सुनाई दे रहा है.

150 Kmph के ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले उमरान ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने 8 मैचों में 15 विकेट झटक लिए हैं और मौजूदा समय में पर्पल कैप लिस्ट में युजवेंद्र चहल व कुलदीप यादव के बाद तीसरे नंबर पर हैं. उमरान की तेज बॉलिंग को देखकर कमेंट्री बॉक्स से विशेषज्ञ कह रहे हैं कि उसके जैसा गेंदबाज सालों में एक बार देखने को मिलता है और इंडियन क्रिकेट टीम के पास तो इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर बहुत ही कम रहे हैं. उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में लाना चाहिए.

गावस्कर चाहते हैं इंग्लैंड दौरे पर जाएं

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए इंडियन टीम में लेने की मांग की है. गावस्कर का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ रहकर वह भविष्य के लिए काफी कुछ सीख सकता है.

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम उन्हें चुनना होती तो उमरान मलिक को जरूर चुनते. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. इनके अलावा कई अन्य पूर्व खिलाड़ी भी उमरान को लेकर कई कॉम्पिलिमेंट्स दे चुके हैं.

पॉलिटिशियन भी मुरीद

उमरान की स्पीड बॉलिंग के मुरीद पॉलिटिशियन भी हो गए हैं. पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनकी जबरदस्त तारीफ की तो अब एक और कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम ने कहा है कि यह वो तूफान है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को उड़ा देता है. उनकी स्पीड और एग्रेशन देखने लायक है. वह आईपीएल सीजन की बड़ी खोज है. BCCI को उन्हें एक स्पेशल कोच देना चाहिए और तुरंत टीम इंडिया में लाना चाहिए.

उमरान के पक्ष में बना यह माहौल और उनकी तूफानी परफॉर्मेंस देखकर कहा जा सकता है कि यह जम्मू एक्सप्रेस जल्द टीम इंडिया में नजर आ सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजी का ऐसा आलम

उमरान की तेजी का आलम यह है कि उनकी 90% तक गेंदें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर रही हैं. सीजन की 6 सबसे तेज गेंदों में से 4 उमरान मलिक ने डाली हैं, बाकी दो फर्ग्युसन के नाम हैंं.

हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच तक आलम यह था कि उमरान लगातार 8वां मैच ऐसा खेल रहे थे कि जिसमें मैच की सबसे तेज गेंद फेंकने का ताज उनके ही सिर पर था. पिछले बुधवार को IPL 2022 के हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबले उमरान ने अपनी रफ्तार का पंजा खोलते हुए जो 5 विकेट लिए उनमें 4 बल्लेबाजों को तो उन्हेांने क्लीन बोल्ड किया और इन सभी गेंदों की रफ्तार 140+ रही थी.

सभी मैचों में प्रभावी प्रदर्शन

उमरान ने पिछले चार मैचों में जहां विकेट निकाले हैं वहीं वह रन देने में भी काफी किफायती रहे हैं, यह उनके आंकड़े बयां करते हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में तो उमरान ने ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर जैसे नामी बैट्समैन को शिकार बनाया था. उस मैच के 4 ओवर में 25 रन देकर 5 बड़े विकेट नाम किए थेे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Apr 2022,01:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT