आईपीएल 2022 में भारतीय युवा अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी लाइन में हैं जम्मू कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जिनमें से चार खिलाड़ियों को उन्होंने बोल्ड किया. कश्मीर के एक छोटे से गांव से आने वाले उमरान मलिक 150 की गति से ज्यादा तेज गेंदबाजी करते हैं. हालांकि उनकी शानदार गेंजबादी की बावजूद हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
संघर्ष भरा रहा है उमरान का करियर
एक वक्त में SRH के लिए उमरान नेट बॉलर थे. एक बार प्ले-ऑफ से बाहर होने के बाद, SRH ने IPL मैच में उनका परीक्षण करने का फैसला किया और वह उस डेब्यू के बाद से ही छाए रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल में शानदार शुरुआत के बाद टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए नेट बॉलर के रूप में UAE में चुना गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)