advertisement
अक्सर कामकाजी महिलाओं को शादी या फिर बच्चों की देखभाल के लिए करियर से ब्रेक लेना पड़ता है. वहीं कुछ पुरुष भी अपने शौक को पूरा करने या किसी वजह से नौकरी छोड़ देते हैं. भारत में करियर ब्रेक को 'निगेटिव' रूप में देखा जाता है.
करियर ब्रेक को कुछ लोग करियर खत्म होना समझ लेते हैं, हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि करियर ब्रेक से करियर पर 'फुल स्टॉप' लग जाता है.
कभी-कभी लाइफ में ऐसा दौर आता है, जब करियर से ब्रेक लेना जरूरी हो जाता है. करियर ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है. बस, एक ब्रेक के बाद फिर से करियर शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातों का जान लेना जरूरी होता है.
करियर से ब्रेक लेने के बाद दोबारा काम पर जाने से पहले आपको खुद से निर्णय लेना चाहिए कि आखिर आप किस तरह की नौकरी चाहते हैं? क्या आप उसी तरह के काम में वापस जाना चाहते हैं, जो आप पहले करते थे या फिर कुछ नया करना चाहते हैं.
इसके अलावा आप यह भी सोचिए कि क्या आप जिस काम के लिए हामी भर रहे हैं, वह आपके सपनों के साथ शौक को भी पूरा करता है या नहीं.
अपनी जॉब इंडस्ट्री के बारे में दोबारा अपडेट हो जाएं. जब आप ब्रेक लेते हैं, तो आप अपनी फील्ड से जुड़े कामों से दूरी बना लेते हैं. ऐसे में वापसी करने से पहले फील्ड में हुए बदलाव और न्यूज जान लेना जरूरी होता है. कैजुअल इंटरव्यू, कॉन्फेंस और Linkedin ग्रुप आपका यह काम आसान कर सकता है.
दोबारा जॉब शुरू करने से पहले अपनी स्किल को भांप लें. आज डिजिटल जमाने के दौर में मल्टीटास्किंग में माहिर लोगों की मांग ज्यादा है. ऐसे में आप अपनी फील्ड के काम को जानने के लिए या अपडेट होने के लिए कोचिंग या फिर ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. इसके अलावा एक्सपर्ट के इंटरव्य भी देख सकते हैं, जो आपकी फील्ड से संबंधित हों.
नई नौकरी की तलाश के लिए सबसे पहले अपने सीवी या रेज्यूमे और Linkedin प्रोफाइल को अपडेट करें. अपनी प्रोफाइल को इस तरह से तैयार करें कि लोगों का ध्यान गैप पर न जाए. आप अपनी प्रोफाइल में वर्क एक्सपीरियंस को हाईलाइट करें.
आप अपने करियर ब्रेक को किस तरह से एक्सप्लेन करेंगे, इसकी तैयारी पहले से करें. ध्यान रखें कि जो सच है, उसी को बताएं, झूठ बोलने से आप फंस भी सकते हैं. अगर आपने इस गैप में कोई अच्छी स्किल हासिल की है, तो उसे साधारण और आसान शब्दों में समझाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)