advertisement
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना ने नर्सिंग ऑफिसर के नतीजे (Nursing Officer / Staff Nurse Grade 2 Result) जारी कर दिए हैं. नर्सिंग ऑफिसर या स्टाफ नर्सिंग ग्रेड 2 परिणामों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. एम्स पटना के नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड-2 भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बने उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी हम खबर में नीचे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक और परिणाम का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं.
एम्स पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड - 2) के पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एम्स पटना में नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड 2 के कुल 206 पद भरे जाएंगे.
एम्स पटना के नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड-2 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स की आवश्यकता नहीं है. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर परिणाम की पीडीएफ देख सकते हैं.
आपको बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का अभी स्किल टेस्ट होना बाकी है. इस रिजल्ट के संबंध में एम्स पटना ने एक नोटिस में लिखा है, 'जो अभ्यर्थी नर्सिंग ऑफिसर की ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें अब स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा. स्किल टेस्ट कब और कहां होगा, इसकी जानकारी एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को पोस्ट या ईमेल के जरिए कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)