advertisement
बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) में 350 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द ही स्वीपर को छोड़ बाकी 350 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इनके वेतन पर सरकार सालाना करीब 17 करोड़ 43 लाख खर्च करेगी.
पिछले साल पटना में हुए जलजमाव के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर उच्च स्तरीय समिति ने जांच कर कई उपाय सुझाए थे. बुडको के अधीन आने वाले अभियंताओं की सेवाएं पहले ही नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी जा चुकी हैं.
सरकार के विशेष सचिव ने नए पद सृजन का संकल्प जारी कर दिया है. अब इन पदों पर जल्द भर्ती होगी क्योंकि मानसून आने वाला है. आदेश में कहा गया है कि जिन-जिन पदों पर नियमित नियुक्ति होती जाएगी, वैसे-वैसे संप हाउसों पर संविदा या आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मी हटते जाएंगे. स्वीपर के 154 पदों पर नियुक्ति न करके उन्हें आवश्यकतानुसार पटना नगर निगम से प्रतिनियुक्ति पर लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)