Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSF-CISF में बंपर वेकेंसी,सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले भरें फॉर्म

BSF-CISF में बंपर वेकेंसी,सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले भरें फॉर्म

बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल के पदों पर अभ्यर्थियों का चुनाव किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
BSF Vacancy 2019.
i
BSF Vacancy 2019.
(फोटो- i Stock)

advertisement

भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल (BSF) में नौकरी पाकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले जम्मू-कश्मीर के युवाओं के पास सुनहरा मौका है. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहले सेना और अब सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है.

इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल के पदों पर अभ्यर्थियों का चुनाव किया जाएगा. फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, हालांकि कल से यानि 7 नवंबर से उम्मीदवार आवेदव फार्म भर सकेंगे.

पदों की संख्या और पे-स्केल

बीएसएफ की इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,356 पदों पर उम्मीदवारों का चुनाव होना है. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का पे-स्केल 217000-61700 रुपए होगा. वहीं उम्मीदवार की उम्र 18-25 साल तय की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे होगा चयन

आपको बता दें कि इसके पहले सांबा में 10 दिनों तक चलने वाली सेना भर्ती रैली के दौरान जम्मू क्षेत्र के 44,117 से अधिक उम्मीदवारों ने फिटनेस टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया है. इस भर्ती के जरिए सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन शामिल हैं. भर्ती में फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवार का चुनाव किया जाएगा.

ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट

बीएसएफ वेकेंसी की जानकारी विभाग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर bsf.nic.in पर भी देता है. ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर संबंधित नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं. खास बात यह है कि वेबसाइट को अपनी सुविधानुसार हिंदी या अंग्रेजी में देख सकते हैं. वेबसाइट पर भाषा (लैंवेज) बदलने का विकल्प सबसे टॉप पर दिखाई देता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT