advertisement
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission-HSSC) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हरियाणा क्लर्क रिजल्ट को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर चेक किया जा सकता है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षाा का हिस्सा बने थे, वह हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
क्लर्क परीक्षा 2019 के परिणाम के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में उम्मीदवार परिणाम के साथ ही कटऑफ लिस्ट को भी चेक कर सकते है. क्लर्क परीक्षा 2019 का आयोजन एचएसएससी ने 21 सितंबर से 23 सितंबर 2019 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया था. परीक्षा को 5 शिफ्टों में कराया गया था.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जून माह में क्लर्क की 4858 भर्तियां निकाली गई थीं. इस भर्ती परीक्षा के लिए 12 वीं पास आवेदन कर सकते थे. वहीं विभाग ने इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल निर्धारित तय की थी. आपको बता दें कि क्लर्क परीक्षा 2019 में 10 लाख उम्मीदवार हिस्सा बने थे.
परीक्षा देने वाले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 जनवरी से 20 जनवरी 2020 के बीच डॉक्टूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पहुंचना अनिवार्य होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए सभी आईडी और प्रमाणों की फोटोकॉपी के साथ ही ओरिजिनल कॉपी भी साथ लेकर जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)