advertisement
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सबॉर्डिनेट एलायड सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार एपीपीएससी एसएएस परीक्षा 2020 का हिस्सा बने थे, वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसएएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 9 फरवरी 2020 को किया था. आयोग ने उम्मीदवारों को आंसर-की के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए भी कहा है. अगर किसी उम्मीदवार को आंसर-की के किसी प्रश्न के जवाब से आपत्ति है तो, वह अपनी आपत्ति को 15 फरवरी 2020 तक जमा करा सकते हैं.
अगर आप भी एपीपीएससी एसएएस परीक्षा 2020 की आंसर की को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको डाउनलोड करने का बता रहे हैं तरीका-
एचपीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2020 में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा.एचपीससी मेंस एग्जाम 2020 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)