advertisement
Indian Navy Agniveer Recruitment: भारतीय नौसेना ने अग्निवीरों के लिए भर्तियां निकाली हैं, इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून है.
अगर आपने मैथ्स और फिजिक्स विषय से 12वीं की हुई है, जिसमें आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हैं या 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास की हुई है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हुआ हो. 50 प्रतिशत अंकों की मार्कशीट के साथ कंप्यूटर विज्ञान (इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) का कोर्स. इसके अलावा अगर मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्य विषय में 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया है, जिसके कैंडिडेट के 50 प्रतिशत मार्क्स हों.
वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवार को फीस के तौर पर 550 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा.
1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच पैदा हुआ हो. याद रखें पुरुष और महिला, दोनों कैंडिडेट अविवाहित नहीं होने चाहिए. वहीं, 4 साल की इस नौकरी में कोई भी कैंडिडेट शादी नहीं कर सकता है.
अग्निवीर को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, इसके अलावा मेडिकल लीव भी ली जा सकती है. हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. ड्रेस और ट्रैवलिंग का खर्चा अलग से दिया जाएगा. हर साल अग्निवीर का इंक्रीमेंट भी हो सकता है. नौकरी के दौरान कैंडिडेट का लाइफ इंश्योरेंस भी भारतीय नौसेना करवाएगी, जिसके लिए अग्निवीर को एक भी रुपये नहीं देने होंगे.
लिखित एग्जाम
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके फीस का भुगतान करें.
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)