Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KVS recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में TGT, PGT समेत इन पदों पर भर्ती

KVS recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में TGT, PGT समेत इन पदों पर भर्ती

KVS recruitment: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन चेक कर लें.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>KVS recruitment 2022</p></div>
i

KVS recruitment 2022

(फोटो- i Stock)

advertisement

KVS recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (KV) नंबर-1, चकेरी, कानपुर ने टीजीटी और पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें ऑफिशियल वेबसाइट no1kanpur.kvs.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इसके साथ ही उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में भी आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की कॉपी संबंधित संस्थान को भेज सकते हैं. आवेदन 22 मार्च 2022 तक प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय, नं 1, एन-4 एरिया, एयरफोर्स स्टेशन, चकेरी, कानपुर- 208008 के पते पर भेजना होगा.

नं 1 केवीएस की इस भर्ती के तहत पीजीटी - पॉलिटिकल साइंस, टीजीटी-हिन्दी, प्राइमरी शिक्षक, एजुकेशन काउंसलरे, डॉक्टर, नर्स, वोकैशनल इंस्ट्रक्टर (Sports/Yoga) और कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती करेगा. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वें आवेदन करने से पहले भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन चेक कर लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KVS recruitment 2022: रिक्त पदों की डिटेल

  • पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक-राजनीति विज्ञान

  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक- हिंदी

  • प्राथमिक शिक्षक

  • शैक्षिक परामर्शदाता

  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर

  • चिकित्सक

  • नर्स

  • वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (खेल/योग)

KVS recruitment 2022: इंटरव्यू शेड्यूल

28 मार्च (सोमवार)

  • टीजीटी हिंदी

  • लिखित परीक्षा - PRT

  • पीजीटी-राजनीतिक विज्ञान

  • काउंसलर

  • साक्षात्कार - PRT

29 मार्च (मंगलवार)

  • डॉक्टर और नर्स

  • लिखित परीक्षा - कंप्यूटर निर्देश

  • खेल का कोच

  • योग शिक्षक

  • साक्षात्कार - कंप्यूटर प्रशिक्षक

KVS recruitment 2022 Notification

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT