advertisement
ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ओटीईटी 2018 के नतीजों को ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर देखा जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने ओडिशा ओटीईटी की परीक्षा दी थी, वह अपने नतीजे को वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
ओडिशा बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एग्जाम अथॉरिटी से पहले ही OTET 2019 में पासिंग मार्क्स तय कर चुकी है. जिसमें बताया गया है कि राज्यस्तरीय इस परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. ओटीईटी 2018 में सफल हुए उम्मीदवार पहली कक्षा से लेकर 8 वीं कक्षा तक के स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं ओडिशा समेत देश के अलग-अलग राज्यों में अब शिक्षक नौकरी के लिए टीईटी का पास होना अनिवार्य कर दिया गया है.
ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की अक्टूबर 2019 में जारी की गई थी. ओटीईटी परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित की गई थी. इस साल उन परीक्षार्थियों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था जो OTET 2018 में पेपर लीक के कारण एग्जाम नहीं दे पाए थे. पेपर लीक के कारण करीब 1 लाख अभ्यर्थियों पर असर पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)