advertisement
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी हो सकती है. रेलवे बोर्ड ने 1 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के चयन को लेकर एक नई सूचना जारी की है. रेलवे बोर्ड के नई नोटिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मई में भी रेलवे भर्ती परीक्षा का ऐलान नहीं किया जा सकता है. रेलवे के मुताबिक, प्री बिड (बोली) कॉन्फ्रेंस और टेंडर की ऑनलाइन सब्मिशन की डेट्स को आगे बढ़ाते हुए नई तारीखों का ऐलान किया गया है.
आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, RRB मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड पोस्ट्स (CEN-03/2019) की सीबीटी परीक्षा के आयोजन, रिजल्ट, पैनल के चयन के लिए एग्जाम एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है. जानिए प्री बिड, टेंडर को ऑनलाइन जमा करने की नई तारीखें क्या हो गई हैं-
पिछले वर्ष आरआरबी (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी. इस भर्ती के जरिए जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों को भरा जाना है.
इसके अलावा आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC Recruitment) के तहत 35,277 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. साथ ही लेवल-1 (ग्रुप डी) के पदों पर 1.03 लाख भर्तियां निकली थीं. इन पदों की भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान होना बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)