Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB Recruitment: एग्जाम डेट का ऐलान मुश्किल, पढ़ें बोर्ड का नोटिस 

RRB Recruitment: एग्जाम डेट का ऐलान मुश्किल, पढ़ें बोर्ड का नोटिस 

रेलवे बोर्ड ने 1 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के चयन को लेकर एक नई सूचना जारी की है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
RRB Recruitment Exam Date 2020: आरआरबी  परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नई जानकारी दी है.
i
RRB Recruitment Exam Date 2020: आरआरबी परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नई जानकारी दी है.
(फोटो- i stock)

advertisement

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी हो सकती है. रेलवे बोर्ड ने 1 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के चयन को लेकर एक नई सूचना जारी की है. रेलवे बोर्ड के नई नोटिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मई में भी रेलवे भर्ती परीक्षा का ऐलान नहीं किया जा सकता है. रेलवे के मुताबिक, प्री बिड (बोली) कॉन्फ्रेंस और टेंडर की ऑनलाइन सब्मिशन की डेट्स को आगे बढ़ाते हुए नई तारीखों का ऐलान किया गया है.

आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, RRB मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड पोस्ट्स (CEN-03/2019) की सीबीटी परीक्षा के आयोजन, रिजल्ट, पैनल के चयन के लिए एग्जाम एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है. जानिए प्री बिड, टेंडर को ऑनलाइन जमा करने की नई तारीखें क्या हो गई हैं-

नोटिस के मुताबिक ये हैं नई तारीखें

RRB NTPC Exam Date 2020.(फोटो- रेलवे वेबसाइट)
  • प्री बिड कॉन्फ्रेंस की नई तारीख और समय - 21.04.2020 दोपहर 3 बजकर 30 मिनट, आरआरबी अजमेर
  • टेंडर के ऑनलाइन जमा कराने की आखिरी तारीख - 15.05.2020 दोपहर 3 बजे
  • टेक्निकल बिड खुलने का समय - 15 मई, 2020, दोपहर 3.30 बजे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले वर्ष आरआरबी (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी. इस भर्ती के जरिए जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों को भरा जाना है.

RRB NTPC Exam Date 2020

इसके अलावा आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC Recruitment) के तहत 35,277 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. साथ ही लेवल-1 (ग्रुप डी) के पदों पर 1.03 लाख भर्तियां निकली थीं. इन पदों की भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान होना बाकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT