advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक साल पहले नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी (NTPC) के लिए आवेदन मांगे थे. रेल मंत्रालय की इस भर्ती के जरिए लाखों लोगों को रोजगार दिया जाना है. मंत्रालय के मुताबिक, इससे सीधे 2,30,000 नौकरियां दी जाएंगी. रेल मंत्रालय ने इस भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा करने का फैसला लिया था. फिलहाल पहले चरण की भर्ती को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो गया है. वहीं रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा पास है.
रेलवे की ओर से जनवरी 2019 में किए गए वादे के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण भर्ती परीक्षा मई-जून 2020 में शुरू होनी है. वहीं इस प्रक्रिया को जुलाई-अगस्त 2021 तक पूरा करने की बात कही गई थी. आरआरबी एनटीसीपी भर्ती के पहले चरण की परीक्षा का फरवरी-मार्च 2019 में ऐलान किया गया था.
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा था, "भर्ती अलग-अलग कैडर के लिए होगी. आवेदक जिन पदों के लिए आवेदन कर रहा है उसके लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / इंजीनियरिंग या स्नातक होना अनिवार्य होगा.''
रेल मंत्रालय के किए वादे के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी की यह भर्ती प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन प्रक्रिया को 1 मार्च 2019 से शुरू कर दिया गया था. हालांकि करीब एक साल के बाद भी आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस एग्जाम का आयोजन जून-सितंबर 2019 में किया जाना था. फिलहाल परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी तय होने के बाद ही परीक्षा की तारीख तय हो सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)