Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSMSSB Patwari Exam 2021: पटवारी परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, 957 पद बढ़ाए गए

RSMSSB Patwari Exam 2021: पटवारी परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, 957 पद बढ़ाए गए

RSMSSB Patwari Exam 2021: नोटिस के अनुसार परीक्षा के शेड्यूल की डिटेल जानकारी जल्‍द घोषित की जाएगी.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p> RSMSSB Patwari Exam 2021</p></div>
i

RSMSSB Patwari Exam 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

Rajasthan RSMSSB Patwari Exam 2021 Dates: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इस सबंध में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार परीक्षा के शेड्यूल की डिटेल जानकारी जल्‍द घोषित की जाएगी.

बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए खाली पदों की संख्या में बढ़ात्तरी की है. पहले कुल रिक्त पदों की संख्या 4421 थी जिसे बढ़ाकर अब 5378 किया गया है. इन सभी पदों पर आवेदन के लिए 15 जुलाई, 2021 से पंजीकरण लिंक फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

29 जुलाई तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं भूल सुधार के लिए विंडो 30 जुलाई से खुलेगी और 5 अगस्त, 2021 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार इस अवधि के अंदर अपने आवेदन पत्र में परिवर्तन कर सकते हैं. पहले आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से शुरू होकर 26 फरवरी, 2020 को समाप्त हुई थी.

पहले जारी डिटेल परीक्षा शेड्यूल में कहा गया था कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक. हालांकि इस बार शिफ्ट में बदलाव हो सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना या तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए. इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन देख सकते है.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तथा महिला के लिए 10 साल की छूट दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2021,01:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT