Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस सरकारी बैंक में 10वीं पास को मौका, इस तरह से होगा सेलेक्शन

इस सरकारी बैंक में 10वीं पास को मौका, इस तरह से होगा सेलेक्शन

10वीं पास कर सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
Government Bank Vacancy 2020 for 10th Pass Candidates: 10वीं पास को इन सरकारी बैंकों में मौका, जल्द करें आवेदन.
i
Government Bank Vacancy 2020 for 10th Pass Candidates: 10वीं पास को इन सरकारी बैंकों में मौका, जल्द करें आवेदन.
(फोटो- i stock)

advertisement

10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. 10वीं पास अभ्यर्थियों के पास सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank - IOB) ने 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया है. सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब इसमें बस कुछ दिन की बाकी हैं.

अगर आप भी इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank - IOB) की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जानिए कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन, चयन प्रक्रिया और पदों की संख्या के बारे में. इसके अलावा आपकी सुविधा के हम आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन लिंक भी नीचे उपलब्ध करा रहे हैं-

Indian Overseas Bank - IOB Recruitment 2020: आयु सीमा

इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल तय की गई है. हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण के नियमों के अनुसार छूट है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IOB Recruitment 2020: योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है. 10वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है.

इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा. ऑनलाइन टेस्ट 100 अंकों का होगा. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इस टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

इंडियन ओवरसीज बैंक नौकरी 2020:

इंडियन ओवरसीज बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है. बैंक में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिक्योरिटी गार्ड के कुल 24 पद भरे जाएंगे. इसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या 11 निर्धारित है.

Indian Overseas Bank official website

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT