advertisement
SBI clerk prelims results 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार, 21 सितंबर को जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. वे उम्मीदवार जो एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अपना रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं.
प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे. SBI ने जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक भर्ती 2021 में लगभग 5000 रिक्तियों को अधिसूचित किया था. प्रक्रिया के बाद चुने गए उम्मीदवारों को जूनियर एसोसिएट लिपिक स्तर की स्थिति के रूप में नियोजित किया जाएगा.
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाएं
नया पेज खुलते ही कोने पर 'करियर' विकल्प पर जाएं
एसबीआई जूनियर एसोसिएट पद के तहत परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें
उम्मीदवार अपना क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. मेन्स परीक्षा की अवधि 2 घंटे 20 मिनट होगी जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक के लिए एक अंक मिलेगा गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती की जाएगी. प्रश्न पत्र में चार खंड होंगे - सामान्य अंग्रेजी, सामान्य वित्तीय जागरूकता, तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)