advertisement
SBI Clerk Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 (SBI Clerk Bharti 2023) के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं. एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, योग्य अभ्यार्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 8283 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन शुरू होने की तारीख: 17 नवंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 दिसंबर 2023
प्रारंभिक परीक्षा: जनवरी 2024
मुख्य परीक्षा: फरवरी 2024
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. वहीं उम्र की बात करें तो इस भर्ती के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया में ऑन-लाइन टेस्ट (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा का परीक्षण शामिल है. 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा वाली ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें 3 खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता. प्रीलिम्स पास करने वालों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, मेंस में सफल होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹750/-है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डीईएसएम को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)