advertisement
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) टायर 1 का परिणाम आज जारी होने वाला है. एसएससी एमटीएस के नतीजों को विभाग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा.
जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी एमटीएस की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि नतीजे 25 अक्टूबर को आ सकते हैं.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी एमटीएस टायर 1 की परीक्षा इसी साल 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित की थी. वहीं कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल होने वाले सभी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस पेपर 1 के बाद अगले चरण में जाएंगे.
एसएससी का फुलफॉर्म है 'स्टाफ सेलेक्शन कमीशन' यानी 'कर्मचारी चयन आयोग'. यह आयोग भारत सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों के लिए वैकेंसी निकालता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)