Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SSC SI ASI PST PET Result 2019: SSC ने जारी किया रिजल्ट, करें चेक

SSC SI ASI PST PET Result 2019: SSC ने जारी किया रिजल्ट, करें चेक

SSC SI ASI PST PET Result 2019: SSC CPO चरण 2 की तारीखें व एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जाएंगे.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
SSC SI ASI PST PET Result 2019: SSC ने जारी किया रिजल्ट, करें चेक
i
SSC SI ASI PST PET Result 2019: SSC ने जारी किया रिजल्ट, करें चेक
(Photo: The Quint)

advertisement

SSC SI ASI PET PST Result 2019: SSC ने 23 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 के बीच CAPF 2019 परीक्षा आयोजित की थी. जिसके माध्यम से दिल्ली पुलिस, CAPFs और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1557 पदों को भरा जाना था. इस भर्ती के लिए 20,683 उम्मीदवारों ने SSC CPO चरण 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जिसका रिजल्ट जारी हो गया है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, CAPFs और CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का रिजल्ट घोषित किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस परीक्षा में कुल 5954 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. जिनमें 5446 पुरुष उम्मीदवार और 508 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पास हुए उम्मीदवारों को पेपर 2 में शामिल होना होगा. परीक्षा का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. SSC CPO चरण 2 की तारीखें व एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जाएंगे.

SSC SI ASI PET PST Result 2019: ऐसे करें आवेदन

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • पेज खुलने के बाद 'Result' के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी ठीक से भरें.
  • आपका रिजल्ट अब आपके सामने होगा.
  • इसको आप डाउनलोड कर लें.
  • और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT