advertisement
SSC SI Delhi Police, CAPF & ASI in CISF Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परिणाम 2019 में सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 10 दिसंबर, 2021 को जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ परीक्षा, 2019 में सहायक उप-निरीक्षक के दस्तावेज सत्यापन में कुल 4003 उम्मीदवारों का चयन किया गया था.
जिसमें से नियुक्ति के लिए 246 महिला उम्मीदवारों और 2480 पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया गया है. फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी.
एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध दिल्ली पुलिस फाइनल रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 4 फरवरी से 23 फरवरी, 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)