Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP 69000 Assistant Teacher: मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक   

UP 69000 Assistant Teacher: मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक   

काउंसलिंग की प्रक्रिया सभी जिलों में 3 से 6 जून तक चलेगी. 

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
UP 69000 Assistant Teacher: मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक 
i
UP 69000 Assistant Teacher: मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक 
(फोटो: Twitter)

advertisement

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 69000 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट सोमवार रात 10 बजे जारी कर दी गई है. चयनित उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों को जिला आवंटित कर दिया गया है. इस बाबत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूपी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती जिला आवंटन लिस्ट जारी होने के बाद इसके आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया सभी जिलों में 3 से 6 जून तक चलेगी.

यूपी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती जिला आवंटन लिस्ट में 69,000 पदों के सापेक्ष 67,867 परीक्षार्थियों को शामिल किया गया है. वहीं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने के कारण इस वर्ग के लिए आरक्षित 1,133 पद रिक्त रह गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP 69000 शिक्षक मेरिट सूची 2019-2020 ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट @ upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
  • यू 0 पीआर 0 बेसिक .... अनिमिम चयन सूची" पर क्लिक करें
  • पीडीएफ में अपने नाम की जांच करें
  • सूची डाउनलोड करें

बतादें कि बेसिक शिक्षा परिषद ने 75 जिलों की यह लिस्ट 1 जून को दोपहर में ही जारी करने की तैयारी की थी. परन्तु उत्तरमाला से जुड़े विवाद की सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई चल रही है. 1 जून को ही इसका फैसला आने की उम्मीद थी.

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इसी फैसले के इंतजार में थी और वे इस बात के लिए आश्वस्त हो लेना चाहते थे कि कहीं हाईकोर्ट इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त न कर दें. परन्तु शाम को जब हाईकोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया तो उसके बाद यह लिस्ट परिषद् की वेबसाइट पर जारी कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT