Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनियाभर में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा मामले,3.7 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा मामले,3.7 लाख लोगों की मौत

मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
 मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया.
i
मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया.
(फोटो : AP)

advertisement

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया.

टॉप 10 देशो की लिस्ट

सीएसएसई के अनुसार, 1,811,370 मामलों और 105,165 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित देश हैं. संक्रमण के 526,447 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

  1. अमेरिका - 1811370 केस
  2. ब्राजील-526447 केस
  3. रूस- 414,328 केस
  4. ब्रिटेन- 277,736 केस
  5. स्पेन - 239,638 केस
  6. इटली -233,197 केस
  7. भारत - 198,370 केस
  8. फ्रांस -189,348 केस
  9. जर्मनी -183,594 केस
  10. पेरू -170,039 केस

इस बीमारी से मौत के संबंध में ब्रिटेन 39,127 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (33,475), ब्राजील (29,937), फ्रांस (28,836), स्पेन (27,127) और मेक्सिको (10,167) हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2 लाख केस के साथ 7वें नंबर पहुंचा भारत

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 8171 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अभी तक देश में संक्रमितों की संख्या 1,98,706 हो गई हैं. वहीं अभी तक 5598 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले तीन दिनों से लगातार 8 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बाद, ये सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने फ्रांस और जर्मनी को भी पीछे छोड़ दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT