UPSC CAPF AC Merit List जारी, चेक करें रिजल्ट

2018 पर आधारित शेष पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी कर दी है.  

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
UPSC CAPF AC Merit List जारी, चेक करें रिजल्ट
i
UPSC CAPF AC Merit List जारी, चेक करें रिजल्ट
(फोटो- i stock)

advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (ACs) परीक्षा, 2018 पर आधारित शेष पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी कर दी है.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2018 के परिणाम की घोषणा की गई थी जिसमें नोटिस 02 अगस्त, 2019 को नियुक्ति के लिए योग्यता के क्रम में 416 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी.

इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है कि आयोग ने 50 उम्मीदवारों का अनुसरण करने की सिफारिश की है, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2018 के उम्मीदवारों के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 22 सामान्य, 24 ओबीसी और 04 एससी उम्मीदवार शामिल हैं. रिजर्व सूची गृह मंत्रालय अनुशंसित उम्मीदवारों के साथ सीधे संवाद करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2018 की मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवारों परिणाम का प्रिंट आउट डाउनलोड करने और लेने की भी सलाह दी जाती है.

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार https://upsc.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
  • होम स्क्रीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2018 वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2018 के सामने दी गई पीडीएफ पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट होगी, उसे चेक करें.
  • इस परिणाम का एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT