Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WB Police Constable Result 2020: रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

WB Police Constable Result 2020: रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ये भर्तियां वित्तीय विभाग के तहत सबॉर्डिनेट एक्साइज सर्विस की निकली थीं. 

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
(फोटो- स्क्रीनशॉटwbpolice)
i
(फोटो- स्क्रीनशॉटwbpolice)
पश्चिम बंगाल पुलिस

advertisement

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ये भर्तियां पश्चिम बंगाल सरकार में वित्तीय विभाग के तहत सबॉर्डिनेट एक्साइज सर्विस की निकली थीं.

इस रिजल्ट को आप वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आवेदकों को अपने एप्लिकेशन सीरियल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा अपनी डेट ऑफ बर्थ और जिला भी रिजल्ट पेज पर डालना होगा. इसके बाद ही आप रिजल्ट देख पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PET, PMT में शामिल होंगे

जिन आवेदकों ने प्रीलिम्स को पास कर लिया है अब उन्हें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए आवेदकों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना आवेदकों को ऑफिशल वेबसाइट के जरिए दे दी जाएगी. बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत PET और PMT में पास होने वाले सभी उम्मीदवार को बाद में इंटरव्यू और वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया जाएगा.

ऐसे देखें रिजल्ट

  • WB पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर एक्साइज कांस्टेबल पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडो खुलेगी.
  • उसके बाद रिजल्ट से संबंधित आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • जैसे आवेदन नंबर, जन्मतिथि, जिले का चयन और इसे सबमिट करें.
  • सबमिट करते ही WBPRB एक्साइज कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 डिस्प्ले हो जाएगा.
  • यहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT