Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिंदू कॉलेज के ‘वर्जिन ट्री’ पर बवाल, छात्रों ने की बैन की मांग

हिंदू कॉलेज के ‘वर्जिन ट्री’ पर बवाल, छात्रों ने की बैन की मांग

हर साल वैलेंटाइन डे के दिन लड़के पेड़ पर एक्ट्रेस की फोटो लगाकर पेड़ की पूजा करते हैं.

क्विंट हिंदी
खुल्लम खुल्ला
Published:
हर साल वैलेंटाइन डे के दिन लड़के पेड़ पर एक्ट्रेस की फोटो लगाकर पेड़ की पूजा करते हैं.
i
हर साल वैलेंटाइन डे के दिन लड़के पेड़ पर एक्ट्रेस की फोटो लगाकर पेड़ की पूजा करते हैं.
(फोटो: DU Beat Instagram)

advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में लगे 'वर्जिन ट्री' पर होने वाली पूजा का इस साल जमकर विरोध हुआ है. डीयू की छात्राओं ने इस पूजा को बैन करने की मांग की है.

हर साल वैलेंटाइन डे के दिन लड़के इस पेड़ पर कंडोम को लटकाकर पेड़ की पूजा करते हैं. ये पूजा लड़के अपनी वर्जिनिटी खोने के लिए करते हैं

बुधवार रात दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई छात्रों ने हिंदू कॉलेज में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने मांग की कि इस पितृसत्तात्मक और लड़कियों के खिलाफ इस चलन को खत्म किया जाए.

वर्जिनिटी खोने के लिए लड़के करते हैं पूजा

दशकों से वैलेंटाइन डे पर लड़के इस पेड़ की पूजा करते आ रहे हैं. वो इस पेड़ पर गुब्बारे, कंडोम और बॉलीवुड एक्ट्रेस या मॉडल की फोटो लगाते हैं. हर साल छात्र 'दमदम माई' के रूप में एक एक्ट्रेस का चुनाव करते हैं और उसकी फोटो इस पेड़ पर टांगते हैं. सभी छात्र वैलेंटाइन डे पर यहां इकट्ठे होते हैं, जिसमें से एक छात्र पुजारी बनकर पूजा कराता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्जिन ट्री पर होने वाली पूजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन काफी समय से हो रहा है. बीबीसी की खबर के मुताबिक, छात्र हॉस्टल यूनियन के 19 साल के टेली वेंकटेश ने इसे एक मजेदार इवेंट बताया. इस साल इवेंट को होस्ट करने वाले वेंकटेश ने कहा कि ये इसलिए शुरू हुआ था, क्योंकि लोग प्यार का जश्न मनाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इस पूजा में हर साल कई लड़कियां भी शामिल होती हैं.

वहीं लड़कियां इस इवेंट को महिलाओं का अपमान करने वाला बताती हैं.

स्टीफन कॉलेज का इवेंट भी कैंसिल

ऐसा ही कुछ इवेंट हर साल डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज में भी आयोजित किया जाता था. 'ANGA Oath' नाम के इस कार्यक्रम में लड़के उन बातों की शपथ लेते थे, जो महिलाओं के खिलाफ है. हालांकि कड़े विरोध के बाद इस साल एलनट नॉर्थ हॉस्टल ब्लॉक ने इस साल इस इवेंट को करने से मना कर दिया.

ब्लॉक प्रतिनिधित्व श्रीजीत पटेल ने कहा, "हमें मालूम तक नहीं की इस इवेंट के पीछे की कहानी क्या है, इसलिए हम इसका सपोर्ट नहीं करते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT