Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Valentine’s Day Special: Online Date पर रखें इन बातों का ध्यान

Valentine’s Day Special: Online Date पर रखें इन बातों का ध्यान

इस ValentineDay Online Date पर जाने का मूड बना रहे हैं, तो Btech Babua से जानिए सेफ डेटिंग का तरीका.

बादशा रे
टेक और ऑटो
Published:
Online Date पर रखें इन बातों का ध्यान
i
Online Date पर रखें इन बातों का ध्यान
फोटो: अर्निका कालरा/ क्विंट हिंदी

advertisement

कैमरा: सुमित बड़ौला
वीडियो एडिटर: राहुल शंपुई

पाये लागि.

आज के एपिसोड में, मैं आपको बताऊंगा सही तरीका ऑनलाइन डेटिंग का.

तो...

सबसे पहले.
अगर आप अपनी डेटिंग और सोशल प्रोफाइल को अलग रखना चाहते हैं, तो आपको दो अलग प्रोफाइल पिक्चर की जरुरत पड़ेगी. ताकि, रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा आपके प्रोफाइल्स को लिंक ना किया जा सके. ऐसे में कोई भी अनजान व्यक्ति आपके सोशल प्रोफाइल तक नहीं पहुंच पाएगा.

दूसरा

जैसे ही कोई मैच मिले, उसकी फोटो को सेव करो और गूगल पर search by image करो. अगर उस फोटो के कई नामों से अलग-अलग अकाउंट हों, तो समझ लेना फेक है. साथ ही साथ, मैच हुई प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट लो और उसे अपने दोस्तों को भेजो, सचेत रखने के लिए. क्योंकि, मुसीबत में दोस्त ही काम आएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरा
जब आप डेट पर जाएं तो अपने किसी मित्र को अपनी Live Location जरूर भेज दें. इससे आपके मूवमेंट के बारे में उसे हमेशा पता रहेगा. एक और जुगाड़ है कोडवर्ड. किसी जासूसी फिल्म की तरह एक कोड अपने दोस्त को बता दें, जिसका मतलब खतरा हो. दोस्त को कहें कि आपको आधे घंटे में कॉल कर ले और कोडवर्ड सुनते ही आपको वहां से निकलने में मदद करे.

चौथा
बिना अच्छे से जांच पड़ताल किए, डेट ना प्लान करें. और अगर जो प्लान कर रहें हैं, तो किसी पब्लिक प्लेस जैसे कि रेस्त्रां इत्यादि का चयन कर और दिन में मिलें.
बाकि, इस वीडियो को देखिए, शेयर कीजिए और इस वैलेंटाइन डे पर जोश में होश ना खोकर थोड़ा चिल मारिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT