Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इकनॉमी तो तेज भाग रही है जी! नौकरी के आंकड़े कैप्चर नहीं हो रहे

इकनॉमी तो तेज भाग रही है जी! नौकरी के आंकड़े कैप्चर नहीं हो रहे

अकेले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के करीब 27 लाख ‘पन्ना प्रमुख’ हैं. यह अच्छी क्वालिटी की नौकरी है कि नहीं?

मयंक मिश्रा
खुल्लम खुल्ला
Updated:
(फोटो: Arnica Kala/<b>The Quint</b>)
i
null
(फोटो: Arnica Kala/The Quint)

advertisement

आदरणीय भक्तों,

बाजार में बहुत शोर है. सवाल पर सवाल. कुछ नए, कुछ वही घिसे-पीटे पुराने. इन सबका एक ही जवाब- देश 2014 के बाद बदल गया है कि नहीं... बदल गया है, तो पुराने पैमाने से नए हालात को कैसे जांचा-परखा जा सकता है?

जीडीपी ग्रोथ के रिविजन पर सवाल. जॉब्स रिपोर्ट छुपाओ, तो सवाल. किसानों को न्यूनतम इनकम गारंटी देने का ऐलान करो, तो सवाल. किसानी से कमाई डबल करने का भरोसा दिलाओ, तो सवाल.

कई सवाल तो एकदम अजीबोगरीब

नोटबंदी वाले साल में कंजंप्शन कैसे बढ़ गया? महीनों तक देश में कैश की किल्लत रही. लोग लाइन में खड़े रहे. कैश से लेन-देन होता है. अगर कैश ही नहीं था, तो लेन-देन कैसे हो गया और कंजंप्शन कैसे बढ़ गया?

नोटबंदी वाले साल में कंजंप्शन कैसे बढ़ गया?(फोटो: रिदम सेठ/क्विंट)

वो कहते हैं कि कंपनियों के मुनाफे नहीं बढ़ रहे, निवेश की दर कम है, नया निवेश आ नहीं रहा, विदेशी निवेशक भाग रहे हैं. बैंक से मिलने वाले कर्ज नदारद हैं. इंडस्ट्रि‍यल ग्रोथ मामूली है. लेकिन विकास दर फिर भी छलांग मार रहा है. कैसे भाई?

लेकिन इस सबका जवाब है. देश में बहुत-कुछ हो रहा है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो जीडीपी को तेजी से बढ़ा रहा है. कुछ नमूने देखिए. रेफरेंस के लिए अंतरिम वित्तमंत्री का अंतरिम बजट भाषण सुन लीजिए. उन्होंने एक बड़ी बात कही. 2014 से अब तक डेटा कंजंप्शन 50 गुणा बढ़ा है. भारत के इतिहास में ऐसा कभी हुआ है क्या? यह जीडीपी को बढ़ाने वाला नहीं है क्या?

नोटबंदी में डेटा कंजंप्शन तो जमकर हुआ

सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में ग्रोथ नापने का यही तो पैमाना रखा है. पहले चालाकी से मोबाइल ग्राहकों की संख्या को टेलीकॉम सेक्टर में ग्रोथ का पैमाना माना जाता था. वो पुरानी बात हो गई. अब मिनट्स ऑफ यूसेज है पैमाना. जितने मिनट्स मोबाइल पर, उतना ही ज्यादा डेटा कंजंप्शन और उतना ही ज्यादा ग्रोथ... सिंपल.

अब नोटबंदी के समय को याद कीजिए. जेब में कैश थे नहीं. लेकिन जियो के कई दनादन-टनाटन ऑफर चल रहे थे. दूसरे कंजंप्शन भले ही प्रभावित हुए होंगे, लेकिन डेटा कंजंप्शन तो कई गुणा बढ़ गया था.

एटीएम की लाइन में खड़ी होने वाली सेल्फी. कैश मिल गया, तो स्माइली, नहीं मिला तो सैड मूड वाला मीम. नौकरी गई, तो डिप्रेशन वाला इमोजी. शादी टूटी, तो विरह वाली सेल्फी- लोगों ने ये सारे मूड इतने शेयर किए कि डेटा कंजंप्शन बेतहाशा बढ़ गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब नोटबंदी के समय को याद कीजिएफोटो: PTI

इस तेजी ने सारे नुकसान की भरपाई कर दी. अब बताइए की कंजंप्शन बढ़ा कि नहीं बढ़ा? और इसी के साथ जीडीपी भी भाग गया. इतनी आसान बात पुराने चश्मे से अर्थव्यवस्था को देखने वाले क्यों नहीं समझ पाते.

डेटा कंजंप्शन का जीडीपी में योगदान पहले कैप्चर नहीं होता था. अब हो रहा है, इसीलिए विकास दर तेज हुई है. और वो लोगों के ज्यादा डेटा कंजंप्शन की वजह से.

अब उज्‍ज्‍वला स्कीम के लॉन्‍च होने की तारीख याद कीजिए. मई 2016. नोटबंदी के दौरान भी गैस कनेक्शन जमकर बांटे गए. इस पर खाना बना और कंजंप्शन हुआ. नोटबंदी के दौरान भी और उसके बाद भी. इसको शामिल करेंगे, तो प्राइवेट कंजंप्शन भी भागेगा और ग्रोथ भी. इसको इग्नोर करेंगे, तो आपको ग्रोथ नहीं ही दिखेगा ना?

पन्ना प्रमुख भी तो हैसियत वाली नौकरी है ना?

नौकरियों के बारे में भी काफी बकवास चल रहा है. किसी आंकड़े के हवाले से बताया जा रहा है कि बेरोजगारी की दर 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर है. फिर वही गलती- पुराने चश्मे से नई दुनिया को देखने की कोशिश हो रही है.

कुछ उदाहरण से इसे समझते हैं. 2014 से पहले किसी ने 'पन्ना प्रमुख' का नाम सुना था क्‍या? अकेले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के करीब 27 लाख 'पन्ना प्रमुख' हैं. यह अच्छी क्वालिटी की नौकरी है कि नहीं?

हर राज्य में एक ही पार्टी के इतने सारे पदाधिकारी. दूसरी पार्टियों के भी तो नहीं. कोई NSSO इसको कैप्चर कर पाएगा? इसीलिए तो कहा जा रहा है कि बेरोजगारी का सही आंकड़ा नहीं आ रहा है, इसीलिए पब्लिश नहीं हो रहा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: istock)

यह तो बस एक ही उदाहरण है. कई और भी हैं. अब ट्रोल आर्मी को ही ले लीजिए. इतनी संगठित फौज है, दिन-रात मेहनत करने वाली, नए-नए आइडिया लाने वाली. ये मुफ्त में थोड़ी काम करते हैं. वेल पेड नौकरियां है. ये अलग बात है कि इनका टीडीएस नहीं कटता है, न ही ईपीएफओ में रजिस्टर्ड हैं. लेकिन वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी यही चलाते हैं और सोशल मीडिया पर इनकी ही बादशाहत है.

कोई NSSO इसको कैप्चर कर पाएगा? इसीलिए तो कहा जा रहा है कि बेरोजगारी का सही आंकड़ा नहीं आ रहा है, इसीलिए पब्लिश नहीं हो रहा है.

इसी तरह गोरक्षक दल हैं, लव जिहाद विरोधी दस्ते हैं, रैली आयोजित करने वाले दस्ते हैं, चुनाव के समय नेताजी के वोलंटियर की फौज— ये सारी कमाई वाली नौकरियां हैं. किसी सर्वे में इनका आकलन नहीं होता है. इसीलिए नौकरी के आंकड़े हमेशा अधूरे ही रहते हैं. पुराने चश्मे से कभी कैप्चर नहीं होते. इसीलिए जॉब मार्केट के ठप होने की खबरें छपती हैं. वो सारी फेक न्यूज हैं और उन पर ध्यान मत दीजिए.

आपका आभारी
एक भक्त

(बता दूं कि ये लेख कोरी कल्पना के आधार पर लिखा गया है. किसी रिसर्च पेपर में इन बातों का जिक्र नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Feb 2019,09:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT