advertisement
अपने देश में लोग मन की भड़ास और आत्मा की खुन्नस निकालने में माहिर हैं...और उनकी ये खूबी जगजाहिर है. जरिया वे खुद ही तलाश लेते हैं. लेकिन अब फेसबुक भी ऐसे लोगों के लिए एक खास फीचर लाने वाला है. जब से खबर आई है कि फेसबुक 'लाइक' की तर्ज पर 'डिसलाइक' ऑप्शन लाने के लिए इन दिनों टेस्टिंग कर रहा है, मेरे मन में कई तरह के अजीबोगरीब सवाल उमड़-घुमड़ रहे हैं.
अब तक तो फेसबुक में 'लाइक' ने चेहरों पर मुस्कान और रिश्तों में अपनेपन का एहसास लाने का काम किया है. लेकिन जब 'डिसलाइक' का ऑप्शन वाकई लॉन्च हो जाएगा, तो जरा सोचिए ये क्या-क्या 'विनाशकारी' असर दिखाएगा.
बेशक ये चेहरे पर गुस्सा, जेहन में नफरत और रिश्तों में खटास लाने का काम बखूबी करेगा...वो भी महज एक क्लिक पर !
हालांकि फेसबुक ने इस ऑप्शन को डिसलाइक नहीं, बल्कि ‘डाउनवोट’ नाम दिया है, लेकिन इसकी बदौलत आप किसी की पोस्ट पर अपनी नापसंदगी जाहिर कर सकते हैं. मतलब, अगर आप किसी के लिए अंदर ही अंदर 'भरे' बैठे हैं, किसी से चिढ़ते-कुढ़ते हैं या फिर किसी को जताना चाहते हैं कि आप उसे या उसके बर्ताव को पसंद नहीं करते, तो डिसलाइक का ऑप्शन होगा आपका अचूक हथियार.
कुछ रिश्तों के बारे में सोचकर मैंने अंदाजा लगाया कि अपने देश में डिसलाइक ऑप्शन का कौन से लोग कब और कैसे करेंगे बेजा इस्तेमाल. इन लघुकथाओं में जवाब तलाशने की कोशिश की...
मिसेज कपूर के यहां किटी पार्टी चल रही थी. सारी महिलाएं गॉसिप करने में बिजी हैं. अचानक मिसेज कोहली की नजर मिसेज रंगनानी पर पड़ती है. उनके चेहरे की रंगत उड़ी हुई है...अकेले एक कोने में खड़ी बुझी-बुझी सी दिख रही हैं, मानो पार्टी में सिर्फ फॉर्मेलिटी निभाने आई हों, ताकि ग्रुप के साथी बुरा न मान जाएं.
मिसेज कोहली उनके पास पहुंचती हैं और बैटरी डाउन होने की वजह पूछती हैं. किसी के पूछने का इंतजार ही कर रहीं मिसेज रंगनानी एक सांस में अपनी सास के साथ हुए झगड़े का जिक्र करना शुरू करती हैं. लगातार पांच मिनट तक सास की बुराई करते हुए जब वो आखिरकार रुकती हैं, तो उनके चेहरे पर कुछ संतोष के भाव उभर आए.
मिसेज कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया:
मिसेज रंगनानी को बात भा गई. मुस्कुराते हुए उन्होंने आइडिया पर अमल करने के लिए बैग से अपना मोबाइल निकाला. लेकिन फेसबुक पर लॉगिन करते ही एक बार फिर उनके चेहरे का रंग उड़ गया. पहले नोटिफिकेशन में ही दिख रहा था कि सासू मां ने उसकी लेटेस्ट डीपी पर Dislike किया हुआ है.
मिसेज रंगनानी की सास भी आज अपनी वाली किटी पार्टी में गई हुई थीं.
"नहीं चाहिए मुझे टिफिन, मैं कैफेटेरिया में खा लूंगा !" गुस्से में पैर पटकते हुए पति जल्दबाजी में ऑफिस के लिए घर से निकल गया.
"हां-हां मत ले जाओ, मेरी बला से...ये धौंस किसे दिखा रहे हो? मैं तो कहती हूं, सिर्फ आज ही क्यों, रोज वहीं खा लिया करो...वो भी दोनों वक्त !” पत्नी ने भी घर से बाहर निकलते हुए पति को सुनाने के लिए अपनी आवाज ऊंची करके जवाब दिया, ताकि दूर जाते उसके पति को उसका अंतिम शब्द तक सुनाई दे.
लंच के वक्त कैफेटेरिया में अकेले गुमसुम बैठे खाना खाते हुए पति ने यूं ही टाइम पास करने के लिए फोन पर फेसबुक चेक किया. कल शाम को उसने अपनी पत्नी के साथ गाल से गाल सटाए एक सेल्फी पोस्ट की थी. और कैप्शन दिया था- 'Love You Sweetheart".
पोस्ट पर मिले तमाम लाइक्स और कमेंट्स के बीच पति ने देखा कि पत्नी ने फोटो पर जो 'लव रिएक्शन' दिया था, अब उसकी जगह Dislike दिख रहा है. यही नहीं, उसकी पिछली कई पोस्ट पर भी पत्नी ने Dislike करके सुबह के झगड़े की भड़ास निकाली हुई थी.
शाम को प्लेग्राउंड में पवन से उसके दोस्त मनोज ने चुटकी लेते हुए कहा, "यार, तेरा गाल तो अभी तक लाल है...लगता है कंटाप कुछ ज्यादा ही तेज पड़ गया आज."
"चुप बे ! एक तो वैसे ही मास्टर जी ने भेजा खराब कर दिया, ऊपर से तू भी मजे ले रहा है." पवन ने भी जवाब देने में एक पल की देरी नहीं की.
"तो भाई, तुझे क्या जरूरत थी स्कूल गोल करके पिक्चर जाने की?" मनोज ने सीधा सवाल किया.
"अबे तो मुझे क्या पता था, मास्टर जी उस सिनेमाहॉल के पास ही रहते हैं ! पहले भी तो कई बार जा चुका हूं उसमें" पवन को जैसे अपनी गलती का अहसास ही नहीं था.
"सच बता, क्या चल रहा है तेरे दिमाग में?" मनोज ने शायद पवन के चेहरे पर उभरते हुए खुराफात को पढ़ लिया था.
सवाल का जवाब दिए बगैर पवन ने एक कुटिल सी मुस्कराहट बिखेरी और अपना फोन निकाल लिया.
"तो क्या अब 'प्रिंसेस मोनिका' जनार्दन तिवारी को अनफ्रेंड कर देगी?" मनोज ने शरारत भरे लहजे में पूछा.
"नहीं, उससे भी बुरा होगा" कुटिल सी मुस्कराहट अब शैतानी रूप ले चुकी थी.
आजकल के हजारों युवाओं की तरह पवन ने भी फेसबुक में एक फर्जी आईडी बना रखी थी. और इस आईडी का इस्तेमाल वो उन लोगों को परेशान करने के लिए किया करता था, जिन्हें वो खुद पसंद नहीं करता, या फिर जो उसे नहीं पसंद करते. जनार्दन तिवारी क्लास टीचर थे. अपनी खुराफातों की वजह से पवन उनकी 'हिट लिस्ट' में था. इसलिए वे अकसर उसकी पिटाई कर दिया करते. 'प्रिंसेस मोनिका' नाम की फेक प्रोफाइल बनाने के बाद पवन ने मास्टर जी को भी फ्रेंड लिस्ट में ऐड कर लिया था.
अब मास्टर जी पवन की 'हिट लिस्ट' में थे. वो अक्सर देर रात तक मोनिका बनकर उनसे चैट करता. मास्टर जी भी पत्नी से नजर बचाकर 'मोनिका' से बतियाने में सुकून सा महसूस करते.
"उससे भी बुरा मतलब?" मनोज का कौतूहल चरम पर था.
पवन ने मास्टर जी के प्रोफाइल पर जाकर उनकी कई तस्वीरों पर Dislike कर दिया. मास्टर जी ऑनलाइन ही थे. तुरंत मैसेज आया, "क्या हुआ मोनिका जी? आपने मेरी इतनी सारी फोटो पे डिस्लाइक क्यों किया?
मुझसे कोई गलती हुई क्या?"
जवाब मिला, "I don't like you...Get Lost"
मास्टर जी ने रिप्लाई किया, "क्यों डियर? अगर मेरी कोई बात आपको बुरी लगी हो तो....I am sorry" साथ में एक रोने वाली इमोजी भी भेजी.
पवन और मनोज लोटपोट होकर हंस रहे थे, और मास्टर जी ये सोचकर बेहद टेंशन में थे कि आखिर उनसे कौन सी गलती हो गई....
"तुम्हें मुझसे रिलेशन रखना है या मेरी फ्रेंड्स से?" गर्लफ्रेंड ने ऊंची आवाज में प्रेमी को खुली धमकी दी.
"ऑफ कोर्स बेबी, तुम से ही मेरी दुनिया है" बॉयफ्रेंड ने गुस्सा ठंडा करने की कोशिश की.
"तो फिर तुम इरा, नताशा और साक्षी के सारे पिक्स लाइक क्यों करते हो?" गर्लफ्रेंड हमले की पूरी तैयारी में थी.
"रिलैक्स बेबी, वो मेरी भी फ्रेंड्स हैं...मत भूलो कि हम सब बैचमेट थे." बॉयफ्रेंड ने मरहम लगाने की कोशिश की.
"लेकिन अब तुम सिर्फ मेरे हो, एंड आई रियली हेट व्हेन यू लाइक देयर पिक्स" गर्लफ्रेंड ने साफ कह दिया.
"तो तुम चाहती क्या हो?" बॉयफ्रेंड के सब्र का बांध धीरे-धीरे टूट रहा था.
"उन सबकी पिक्स को Dislike करो !" गर्लफ्रेंड ने तीर दाग दिया.
"व्हाट? आर यू मैड? दिमाग सही है तुम्हारा?" बॉयफ्रेंड बिफर गया.
"शाम तक का टाइम देती हूं, सोच-समझ के फैसला लेना...या तो उन सबकी पिक्स Dislike करो, या फिर मुझसे ब्रेकअप कर लो" गर्लफ्रेंड ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी, और पैर पटकते हुए निकल गयी.
शाम को गर्लफ्रेंड ने चेक किया कि बॉयफ्रेंड ने उसके हुक्म की तामील की है. उसने फौरन बॉयफ्रेंड को मैसेज किया - "Love You Jaan...MmmuuuaaaH !"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)