advertisement
एयरफोर्स के जांबाज फाइटर पायलट अभिनंदन वर्तमान की वापसी से पूरा देश खुश है. वर्तमान ने सोमवार, 2 सितंबर को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाकर बतौर पायलट कमबैक किया. फरवरी में पाकिस्तान के एफ-16 मार गिराने के करीब 6 महीने बाद पहली बार अभिनंदन वर्तमान ने फाइटर प्लेन उड़ाया.
अभिनंदन वर्तमान को वापस फाइटर प्लेन उड़ाते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है.
ट्विटर पर कई लोगों ने अभिनंदन वर्तमान का स्वागत करते हुए लिखा कि ‘शेर’ अब वापस आ गया है.
अभिनंदन वर्तमान इस दौरान नए लुक में नजर आए. उनकी मूंछें, जो देखते ही देखते सेंसेशन बन गई थीं, वो उनके चेहरे से गायब दिखीं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि वो उनकी मूंछें काफी याद करेंगे.
इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान को उनके साहस के लिए पूरा देश जानता है. उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के ठीक बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के भारतीय सीमा में घुसने के दौरान अपने मिग-21 विमान से उड़ान भरी थी. पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन ने उनके एक एफ-16 विमान को मार गिराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)