advertisement
यूट्यूबर और कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर महिलाओं, खास तौर से नाबालिग लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया गया है. एआईबी के साथ उत्सव एक नियमित सहयोगी के तौर पर काम करते थे. एआईबी एक मशहूर कॉमेडी ग्रुप है, जो अपने वीडियो और वेब सीरीज के लिए जाना जाता है.
इस खुलासे के बाद एआईबी के साथ जुड़े कॉमेडियन अब सचेत हो गए हैं. अपनी ओर उठ रहीं उंगलियों पर सफाई देते हुए एआईबी ने एक बार फिर बयान जारी किया है.
एआईबी ने गुरुवार को भी उत्सव चक्रवर्ती के कथित व्यवहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया था. साथ ही इस मामले पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अपने उन सभी वीडियो को हटाने का फैसला किया था, जिसमें उत्सव है. शुक्रवार को दिए अपने ताजा बयान में एआईबी ने घटना के लिए माफी मांगी है.
अपने सफाईनामे में एआईबी ने माना है कि जब उत्सव ने ग्रुप के साथ एक एम्प्लॉई के तौर पर काम करना बंद कर दिया था, उसके बाद एआईबी के तन्मय भट्ट को उसके खिलाफ सेक्सुअल हैरासमेंट की शिकायत मिली थी. तब तन्मय ने उत्सव से इस बारे में बात की थी. उस वक्त पीड़ित लड़की उत्सव के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती थी. इसलिए एआईबी ने लड़की की निजता का सम्मान करते हुए बात को आगे नहीं बढ़ाया और ये मसला वही खत्म हो गया.
इसके बाद भी एआईबी ने कुछ समय तक उत्साव से साथ फ्रीलांस के तौर पर काम करना जारी रखा. एआईबी ने माना है कि ये उनकी एक बड़ी गलती थी, उसी वक्त उत्सव के साथ सभी तरह के प्रोफेशनल रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए थे. बयान के आखिर में एआईबी ने माफी मांगी है.
इस पूरे विवाद पर गुरुवार को एआईबी ने अपना पक्ष रखते हुए उत्सव के बर्ताव की निंदा की थी. साथ ही मामले की जांच होने पर अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया था और सभी जगहों से उत्सव के वीडियो हटाने का भी ऐलान किया था.
ये पूरा वाकया एक ट्विटर थ्रेड से शुरू हुआ, जब हाल ही में एक क्रूज पर भारतीय पुरुषों के एक ग्रुप के अश्लील बर्ताव वाली खबर की चर्चा की गई. उत्सव चक्रवर्ती ने कमेंट करके इस घटना की निंदा की.
ये भी पढ़ें - कॉमेडियन उत्सव ने नाबालिगों को भेजे अश्लील मैसेज, हटाए गए वीडियो
फिर एक महिला यूजर ने इस थ्रेड पर उत्सव पर महिलाओं, खासकर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए और साथ ही इसके सबूत भी पेश किए. इसका नतीजा ये हुआ कि #MeToo की तर्ज पर कई और महिलाओं ने भी उत्सव के बारे में अपने बुरे अनुभव साझा करना शुरू कर दिया कि कैसे उसने उन्हें अश्लील मैसेज भेजे.
एक और यूजर ने कॉमेडियंस के एक 'बहुत मशहूर' ग्रुप की भी आलोचना की, जिन्होंने कथित तौर पर कोई कदम नहीं उठाया, जब उसने उत्सव चक्रवर्ती के बर्ताव के बारे में उन्हें बताया था. साथ ही उन्होंने उत्सव के साथ काम करना जारी भी रखा.
कई कॉमेडियन ने उत्सव की आलोचना की है. हालांकि उसके खिलाफ अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. क्विंट ने उत्सव से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने सवालों का जवाब नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)