Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जख्मी जूतों के अस्पताल पर फिदा आनंद महिंद्रा, पैसा लगाने को तैयार

जख्मी जूतों के अस्पताल पर फिदा आनंद महिंद्रा, पैसा लगाने को तैयार

देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हरियाणा के एक मोची के नए आइडिया पर फिदा हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
आनंद महिंद्र ने ‘स्टार्टअप’ में पैसे लगाने की बात कही
i
आनंद महिंद्र ने ‘स्टार्टअप’ में पैसे लगाने की बात कही
(फोटो: ट्विटर\@anandmahindra)

advertisement

देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हरियाणा के एक मोची के आइडिया पर फिदा हो गए हैं. साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को मोची नरसीराम से मार्केटिंग सीखने की सलाह भी दे डाली है.

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में 'जख्मी जूतों के हस्पताल' का बोर्ड लगाकर मोची का काम करने वाले नरसीराम की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ये भी साफ लिखा है कि तस्वीर वॉट्सएप के जरिए उन्हें मिली है.

इंवेस्टमेंट करने को तैयार हैं महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है

मुझे ये तस्वीर वॉट्सअप पर मिली. मुझे नहीं पता कि ये कहां है और कौन है. लेकिन अगर कोई इनका पता लगाता है और ये अब भी काम कर रहे हैं तो मैं इस स्टार्टअप में छोटा इंवेस्टमेंट करना चाहूंगा.

साफ है कि मोची नरसीराम की जिंदगी थोड़ी बेहतर होने जा रही है.

क्या है नरसीराम के बोर्ड में खास?

नवंबर 2016 में दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक, नरसीराम हरियाणा के जिंद के रहने वाले हैं और लोगों को ध्यान अपनी दुकान की तरफ खींचने के लिए उन्होंने 'जख्मी जूतों के हस्पताल' नाम से बड़ा बोर्ड लगा रखा है. इसपर ओपीडी और लंच का समय भी दिया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि 'जूतों का इलाज जर्मन तकनीक' से किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Apr 2018,04:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT