Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टाफ के साथ वेलस्पन CEO का डांस, अडानी-महिंद्रा को दिया चैलेंज

स्टाफ के साथ वेलस्पन CEO का डांस, अडानी-महिंद्रा को दिया चैलेंज

आपको कैसा लगेगा अगर आपकी कंपनी की सीईओ सुबह ऑफिस में मीटिंग से पहले आपके साथ डांस करे?

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
आपको कैसा लगेगा अगर आपकी कंपनी की सीईओ सुबह ऑफिस में मीटिंग से पहले आपके साथ डांस करे?
i
आपको कैसा लगेगा अगर आपकी कंपनी की सीईओ सुबह ऑफिस में मीटिंग से पहले आपके साथ डांस करे?
(फोटो: दीपाली गोयनका ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

advertisement

आपको कैसा लगेगा अगर आपकी कंपनी की सीईओ सुबह ऑफिस में मीटिंग से पहले आपके साथ डांस करे? सभी के मन में बॉस की इमेज सीरियस रहने वाले की होती है, लेकिन अब जमाना बदल गया है. वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ दीपाली गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही हैं.

इस वीडियो को आरपीजी एंटरप्राइज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑफिस में सीईओ को डांस और मजे करते हुए कम देखा है. ये एक हैप्पी कल्चर बनाने का तरीका है.'

दीपाली गोयनका ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ये उनका हैप्पी वर्क प्लेस है. उन्होंने आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी और किरण शॉ मजूमदार से भी उनके हैप्पी वर्कप्लेस के बारे में पूछा है.

वरुण धवन ने भी की तारीफ

ज्वाला गुट्टा ने लिखा- वाह

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी दीपाली का तारीफ की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर पर मिली खूब तारीफ

हेल्थी वर्क एनवायरमेंट को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर यूजर्स ने दीपाली गोयनका की तारीफ की है.

वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका ने लिखा, ‘जब महिलाओं के पास चार्ज होता है तो ये होता है. वो चीजों को अच्छे से करती हैं.’

इससे पहले भी कई ऑफिस में सुबह डांस करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि इससे वर्क एनवायरमेंट बेहतर होता है और कर्मचारियों का स्ट्रेस कम होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2020,07:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT