Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस को चक्रपाणि ने कहा भगवान, ट्विटर ने मजे लिए बहोत हार्ड

कोरोनावायरस को चक्रपाणि ने कहा भगवान, ट्विटर ने मजे लिए बहोत हार्ड

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति को कोरोना की मूर्ति बनवाकर उससे माफी मांगनी चाहिए

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति को कोरोना की मूर्ति बनवाकर उससे माफी मांगनी चाहिए
i
स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति को कोरोना की मूर्ति बनवाकर उससे माफी मांगनी चाहिए
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. स्वामी चक्रपाणि ने कोरोनावायरस को अवतार बताया है और कहा है कि ये छोटे जीवों की सुरक्षा के लिए है. चक्रपाणि के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं.

‘कोरोना वायरस नहीं है, बल्कि छोटे जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए आया एक अवतार है. वो उन्हें खाने वाले को मृत्यु और सजा का संदेश देने आए हैं.’
स्वामी चक्रपाणि, अध्यक्ष, हिंदू महासभा

हिंदू महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि चीनी लोगों को 'जानवरों को नहीं मारने और शाकाहारी बनने के लिए' एक सबक सिखाया जा रहा है.

ट्विटर ने लिए मजे

एक यूजर ने लिखा कि वो कौन से मेडिकल स्कूल गए थे, क्योंकि उनकी कही बातें एकदम बकवास हैं.

कोरोनावायरस से चीन में अब तक 1800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई देशों में इसके मरीज सामने आए हैं.

चक्रपाणि यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस महामारी से बचने के लिए उपाय भी सुझाया. चक्रपाणि ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कोरोना की एक मूर्ति बनाकर उससे माफी मांगनी चाहिए. हिंदू महासभा नेता ने दावा किया कि इससे 'अवतार' का गुस्सा शांत होगा

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि उनके सिद्धांत के मुताबिक, भारतीयों को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भगवान की पूजा और गोरक्षक में यकीन करने वाले भारतीय इस वायरस से इम्यून हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT