advertisement
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. स्वामी चक्रपाणि ने कोरोनावायरस को अवतार बताया है और कहा है कि ये छोटे जीवों की सुरक्षा के लिए है. चक्रपाणि के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं.
हिंदू महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि चीनी लोगों को 'जानवरों को नहीं मारने और शाकाहारी बनने के लिए' एक सबक सिखाया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा कि वो कौन से मेडिकल स्कूल गए थे, क्योंकि उनकी कही बातें एकदम बकवास हैं.
चक्रपाणि यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस महामारी से बचने के लिए उपाय भी सुझाया. चक्रपाणि ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कोरोना की एक मूर्ति बनाकर उससे माफी मांगनी चाहिए. हिंदू महासभा नेता ने दावा किया कि इससे 'अवतार' का गुस्सा शांत होगा
स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि उनके सिद्धांत के मुताबिक, भारतीयों को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भगवान की पूजा और गोरक्षक में यकीन करने वाले भारतीय इस वायरस से इम्यून हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)