advertisement
नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता के सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाने के बाद #MeToo कैम्पेन के भारतीय वर्जन का असर दिखने लगा है. ऐसे में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं.
ताजा मामले में लेखक चेतन भगत पर गाज गिरी है. एक महिला ने चेतन भगत के साथ हुई ऐसी चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जिसमें चेतन उस महिला से अंतरंग बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. स्क्रीनशॉट वायरल हो गए और भगत लोगों के गुस्से का शिकार.
लेकिन डैमेज कंट्रोल करने में चेतन ने भी देर नहीं की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सफाईनामा जारी करते हुए एक लम्बा पोस्ट लिख डाला. उन्होंने स्क्रीनशॉट को सच बताते हुए अपनी गलतियों को माना और अपनी पत्नी समेत उस महिला से भी माफी मांगी.
महिला ने चेतन के साथ वॉट्सऐप में कई साल पहले हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किए.
स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद चेतन भगत ने महिला से माफी मांगते हुए फेसबुक पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी.
चेतन ने फेसबुक पर लिखा है, "सबसे पहले मैं उस महिला से माफी मांगता हूं. स्क्रीनशॉट असली हैं और अगर आपको लगा हो कि स्क्रीनशॉट गलत है, तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं. इस बारे में मैंने अपनी पत्नी अनुषा के साथ सबसे पहले बात की है. ये स्क्रीनशॉट कई साल पुराना है."
चेतन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उन्हें वह महिला बेहद खास लगी थीं. वो एक अच्छी इंसान और सबसे अलग लगी थीं. वे जानते थे कि वे शादीशुदा हैं और इस तरह के फीलिंग्स के साथ वो किसी रिश्ते की तरफ नहीं बढ़ सकते, लेकिन फिर भी उन्हें उस महिला से एक गहरा जुड़ाव महसूस होता था.
चेतन ने आगे लिखा है कि ऐसा महसूस करना और उनके साथ निजी बातचीत में इसे शेयर करना बेवकूफाना था.
उन्होंने लिखा कि इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि उनके और उस महिला के बीच कुछ भी शारीरिक या आपत्तिजनक नहीं था, और न ही कोई अश्लील फोटो या शब्दों के आदान-प्रदान हुए. उन्होंने उस महिला का नंबर भी डिलीट कर दिया था और बरसों से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है.
देखें वीडियो- तनुश्री जैसी साहसी महिलाओं की ‘जंग’ इन 3 वजह से हो जाती है मुश्किल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)