Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल जी मेरे राखी वाले भाई, शादी से जुड़ी बात अफवाह: अदिति सिंह

राहुल जी मेरे राखी वाले भाई, शादी से जुड़ी बात अफवाह: अदिति सिंह

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी की खबरें झूठी
i
राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी की खबरें झूठी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

अगर आप सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं, तो आपने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी से जुड़ी अफवाह सुनी होगी. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में राहुल गांधी, अदिति सिंह, सोनिया गांधी और उनके परिवार के कुछ सदस्य दिख रहे हैं. इन्हीं तस्वीरों के आधार पर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दावों से परेशान होकर आखिरकार अदिति सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इन बातों को साफ तौर पर नकार दिया है. अदिति ने कहा, "मैं कल से बहुत ज्यादा परेशान हूं, सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है. असल में राहुल गांधी जी मेरे राखी वाले भाई हैं. यह अफवाह मात्र है. अफवाह फैलाने वाले बाज आएं."

(फोटो: ट्विटर)

अदिति सिंह ने ये भी कहा कि उनके और कांग्रेस पार्टी के बीच पुराने समय से ही अच्‍छे संबंध हैं. ये सारी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, ये पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र हैं.

राहुल गांधी और अदिति सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं (फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अदिति सिंह यूपी के रायबरेली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. साल 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में इन्होंने रायबरेली की सदर सीट से करीब 90 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. अदिति के पिता अखिलेश सिंह रायबरेली से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

अदिति सिंह ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. इससे पहले इन्होंने दिल्ली और मंसूरी में रहकर अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी.

बता दें, 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. आजकल राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी पार्टी के प्रचार अभियान को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. लगभर हर दिन राहुल वहां 2-4 रैलियां या जनसभाएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी जाएंगे कैलाश मानसरोवर, जानिए इस तीरथ से जुड़ी हर बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT