Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘डांसिंग अंकल’ के विदेशी भी हुए फैन, डांस कर रहे हैं कॉपी

‘डांसिंग अंकल’ के विदेशी भी हुए फैन, डांस कर रहे हैं कॉपी

गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे इस अंकल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
डांस कर रहे इस अंकल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
i
डांस कर रहे इस अंकल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
null

advertisement

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें शादी या किसी दूसरे समारोह के ऐसे डांस वीडियो देखने को मिलते हैं, जो बेहद फनी होते हैं. लेकिन गुरुवार से एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहले चेहरे पर एक मुस्कराहट आती है, फिर जुबान से अपने आप निकल जाता है - "वाह".  ये वीडियो देखने के बाद शायद आप गोविंदा को भी भूल जाएंगे, और डांस कर रहे इस अंकल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभी 'आप के आ जाने से' गाने वाला एक वीडियो वायरल हो ही रहा था कि सोशल मीडिया में उनका दूसरा वीडियो भी आ गया. पहले देखिए ताजा वाला वीडियो, "चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी"

कोरियोग्राफर नहीं प्रोफेसर हैं 'अंकल'

पहले उड़ती हुई खबरें आई थीं कि वीडियो में दिख रहे शख्स बॉलीवुड के कोरियोग्राफर 'लॉलीपॉप' हैं, लेकिन असल में ये मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव हैं, जो भोपाल के आरकेडीएफ कॉलेज में प्रोफेसर हैं. इनका निकनेम 'डब्बू' है. संजीव का कहना है कि उन्हें बचपन से ही डांस करने का शौक रहा है और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और डांसर मिथुन चक्रवर्ती से डांस करने की प्रेरणा मिली है. इन्होने 'डब्बू संजीव' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है.

बन गए सोशल मीडिया स्टार

गोविंदा के गाने से रातों-रात मशहूर हुए ये अंकल व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब- हर जगह छाए हुए हैं. वीडियो को देखने वाले ज्यादातर लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. अगर आपने अब तक ये वीडियो नहीं देखा है, तो अब देख लीजिये. लेकिन हमें यकीन है कि एक बार देखकर आपका मन नहीं भरेगा, और आप बार बार ये वीडियो देखना चाहेंगे. यहां देखिये वीडियो-

1987 की फिल्म 'खुदगर्ज' का गाना 'आप के आ जाने से' वैसे तो अपने दौर में काफी हिट हुआ था, लेकिन जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, ये गाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है. गाने पर अंकल बिलकुल गोविंदा की जानी-पहचानी स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं.

विदेशी डांस कर रहे हैं कॉपी

मध्य प्रदेश के असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का डांस अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में वायरल हो गया है. यही नहीं, बल्कि लोगों ने उनका स्टाइल भी कॉपी करना भी शुरू कर दिया.

देखिए, सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी डांसर ने प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के डांस को कॉपी करते हुए वीडियो शेयर किया है.

बॉलीवुड भी कायल हो गया

आम लोग ही नहीं, बल्कि डांसर अंकल के मूव्स और एनर्जी का बॉलीवुड भी कायल हो गया है. अर्जुन कपूर से लेकर रवीना टंडन, दिव्या दत्ता जैसे स्टार्स ने भी संजीव श्रिवास्तव की तारीफ की और ट्विटर पर वीडियो शेयर किया.

ANI से बाक करते हुए संजीव श्रिवास्तव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी, उन्होने कहा वो तीन दशकों से ऊपर से डांस कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस तरह वायरल हो जाएंगे.

मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं की मेरा वीडियो इतना वायरल हो चुका है. मुझे इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए सबका शुक्रिया. मैं 1982 से डांस कर रहा हूं और गोविंदा मेरे आदर्श हैं. मुझे उम्मीद है आगे मुझे और मौके मिलेंगे. 
‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रिवास्तव

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पार्टी में अंकल कमाल के स्टेप्स के साथ स्टेज पर डांस कर रहे हैं. उनके स्टेप्स पर लोग तालियां और सीटियां बजा रहे हैं. स्टेज के एक ओर उनकी पत्नी भी मौजूद हैं, जो डांस में उनका साथ देने की कोशिश करती हैं. लेकिन अंकल के जबर्दस्त परफॉर्मेंस के आगे वो भी शर्मा जाती हैं. इस दौरान उनका डांस देखकर वहां मौजूद कुछ लोग उनपर पैसे भी लुटाते हैं.

ये वीडियो एक तरफ जहां बेहद मनोरंजक है, वहीं दूसरी ओर कई लोगों को प्रेरित करने लायक भी है. प्रेरणा इस बात की है कि 'जिंदगी जिंदादिली का नाम है'.

अब यहां देखिए गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने का असली वाला वीडियो-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jun 2018,11:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT