advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. ट्रंप के स्वागत में जोरों-शोरों से तैयारियां भी चल रही हैं. इनमें से एक तैयारी चल रही है गुजरात के अहमदबाद में, जहां सड़क किनारे बसी झुग्गियों को छिपाने के लिए बकायदा दीवार बनाई जा रही है. इसकी ट्विटर पर खूब आलोचना हो रही है, वहीं कई यूजर्स ने इसपर मीम्स बनाते हुए सरकार की खिंचाई भी की है.
अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क पर एक दीवार बना रहा है. माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते पर रोड शो करेंगे.
अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उत्सुक्ता जाहिर की है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त भी बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘इस सप्ताह के अंत में पीएम मोदी से बात की और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.’
इससे पहले ऐसे ही सौंदर्यीकरण का काम साल 2017 में तब किया गया था जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी अकी आबे के साथ दो दिन के गुजरात दौरे पर 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)