Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप के दौरे के बीच ट्विटर पर क्यों छिड़ी ‘ब्रोकली समोसे’ पर वॉर?

ट्रंप के दौरे के बीच ट्विटर पर क्यों छिड़ी ‘ब्रोकली समोसे’ पर वॉर?

साबरमती आश्रम में ट्रंप को परोसा गया ब्रोकली समोसा

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
साबरमती आश्रम में ट्रंप को परोसा गया ब्रोकली समोसा
i
साबरमती आश्रम में ट्रंप को परोसा गया ब्रोकली समोसा
(फोटो: AP, iStock/Altered by Quint Hindi)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का पहला दिन खास बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. मोटेरा स्टेडियम से लेकर साबरमती आश्रम में, ट्रंप का स्वागत किया गया. ट्रंप के स्वागत में साबारमती आश्रम में एक खास मेन्यू भी तैयार किया गया था, जिसपर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रंप को परोसे गए 'ब्रोकली समोसे' पर आपत्ति जताई है.

डोनाल्ड ट्रंप को साबरमती आश्रम में चाय, जूस के साथ-साथ खमन और ब्रोकली-कॉर्न समोसा परोसा गया. वहीं, मीठे में एपल पाई, काजू कतली और फल थे.

समोसे में ब्रोकली नहीं, आलू चाहिए

समोसा भारत में काफी पसंद किया जाता है, और ‘असली’ समोसे में अंदर मसालेदार आलू भरा जाता है. ऐसे में जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि ट्रंप को समोसे में आलू की बजाय ब्रोकली परोसी जा रही है, तो वो ‘नाराज’ हो गए.

डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा कि ये ‘असंवैधानिक’ है.

एक यूजर ने लिखा, ‘ब्रोकली समोसा, समोसा नहीं हो सकता. ये फ्राई किया हुआ सैलेड है. आप किसी भी चीज में ब्रोकली डालकर उसे बर्बाद कर सकते हैं.’

एक यूजर ने कहा कि इसमें आलू भरिए या कुछ नहीं!

एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ब्रोकली समोसे को मेन्यू पर देखकर ट्रंप को फ्राइड चिकन की याद आ जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साबरमती में ट्रंप को परोसा गया वेज खाना

अहमदाबाद के फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ सुरेश खन्ना ने साबरमती आश्रम में ट्रंप के लिए मेन्यू तैयार किया. इस मेन्यू में तरह-तरह की चाय भी शामिल थीं.

डोनाल्ड ट्रंप को मीट, हैमबर्गर और डाइट कोक काफी पसंद है, लेकिन CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी उन्हें वेजिटेरियन खाना खिलाने के मूड में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Feb 2020,07:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT