Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP ‘प्रोपेगेंडा’ सोशल मीडिया पर फर्जी मुस्लिम प्रोफाइल के सहारे

BJP ‘प्रोपेगेंडा’ सोशल मीडिया पर फर्जी मुस्लिम प्रोफाइल के सहारे

वो मुसलमानों की बहुत आलोचना करती है, और बार-बार पूरे मुस्लिम समुदाय को चरमपंथी के रूप में पेश करती है.

प्रतीक सिन्हा
सोशलबाजी
Updated:
गिनी खान का फर्जी ट्विटर अकाउंट
i
गिनी खान का फर्जी ट्विटर अकाउंट
(फोटो: altered by The Quint) 

advertisement

एक मुस्लिम नाम, वो भी एक औरत. वो यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर जश्न मनाती है और लगातार प्रधानमंत्री मोदी की 'महानता' की तारीफ करती है. वो मुसलमानों की बहुत आलोचना करती है. बार-बार पूरे मुस्लिम समुदाय को चरमपंथी के रूप में पेश करती है.

क्या यह पूरे दक्षिणपंथी समुदाय के लिये किसी सपने के सच होने जैसा नहीं होगा? ट्विटर पर गिनी खान सर्च करें. वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने का दावा करती है. उसके ट्वीट्स पर होने वाले रीट्वीट्स पर गौर करें तो पता चलेगा कि वह दिखाती है कि वो राइट विंग के समर्थकों के बीच में कितनी मशहूर है.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

गिनी खान, दरअसल वो सभी बातें कहती है, जो बीजेपी कैंप से जुड़े हर एक शख्स को सुनना अच्छा लगेगा. मुस्लिम नाम वाली एक आधुनिक महिला, जो ऐसी बातें कह रही है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि आखिर क्यों दक्षिणपंथी उसके ट्वीट्स को रीट्वीट करते हैं.

हालांकि, क्या यह शख्स जो ट्विटर की दुनिया में उसके हैंडल @giniromet के नाम से जानी जाती है, असल दुनिया में भी मौजूद है? हम इस बात का पता लगाने जा रहे हैं.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

फर्जी तस्वीरें

गिनी खान का दावा है कि ऊपर की तस्वीरों में दिख रही महिला वो खुद है. हमने थोड़ी सी रिवर्स गूगल इमेज सर्चिंग की. हमने पाया कि बाईं ओर की तस्वीर सना खान नामक एक एक्ट्रेस का फोटो शूट से है जो 'बिग बॉस' में भी कंटेस्टेंट के तौर पर रही है. गिनी खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीर डाली है, वो तस्वीर सना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

दाईं ओर की तस्वीर भी दरअसल सना खान की है और इसे ऑल सिने गैलरी नामक वेबसाइट से लिया गया है.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

असल में, उसने न केवल सना खान की तस्वीरों को चुराया है, बल्कि दूसरी महिलाओं की तस्वीरों को भी चुराया है. प्रिया मेनन नाम की एक महिला ने पाया कि उनकी तस्वीरें गिनी खान की तस्वीर के तौर पर पोस्ट की जा रही हैं.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तो गिनी खान अपनी असल मौजूदगी के बारे में ईमानदार नहीं रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग हैं, जो अपनी असली तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करते. इसका मतलब यह नहीं है कि गिनी खान असली व्यक्ति नहीं है. आखिर हम इंस्टाग्राम फिल्टर की दुनिया में रहते हैं.

लोकेशन के बारे में गलत जानकारी

उसके अगले दावे पर गौर करें. फिलहाल तो उसने अपने अकाउंट पर लिखा है कि वो न्यूयॉर्क में रहती है. लेकिन इससे पहले वो कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया में रहने का दावा करती थी. इस पर यकीन दिलाने के लिए वो नियमित रूप से ऑस्ट्रेलिया के बारे में ट्वीट करती थी. लेकिन ट्विटर में थोड़ी सी गहराई में पड़ताल करने से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया के बारे में ट्वीट करते समय कई बार उसने असल में दूसरे लोगों की ट्वीट्स चोरी की है.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)
(स्क्रीनशॉट: Alt News)
(स्क्रीनशॉट: Alt News)

अगर आप फेसबुक में सार्वजनिक रूप से सर्च होने वाले प्रोफाइल के डेटाबेस को देखते हैं, तो कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया में गिनी नाम के साथ केवल तीन लोग आते हैं और उनमें से कोई भी खान नहीं है.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

और तो और, यह दिखाने के लिए कि वो ऑस्ट्रेलिया में रहती है, उसने दूसरे देशों की तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर बताकर सफेद झूठ बोला.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

यह एक अजीब ऑस्ट्रेलियाई एयरपोर्ट है, जहां केवल भारतीय दिखाई देते हैं. अगर आप फोटो को जूम करते हैं तो आपको ये दिखाई देगा-

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

ऊपर बने सर्किल में एयर विस्तारा और जेट एयरवेज के गेट्स हैं, जो प्रार्थना करने वाले व्यक्ति के पीछे दिखाई दे रहे हैं. और एयर विस्तारा ने अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत नहीं की है.

गिनी खान ने ये साबित करने के लिए कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहती है, एक भारतीय हवाई अड्डे को ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे के तौर पर दिखा दिया. ट्विटर थ्रेड पर कुछ कमेंट्स के मुताबिक, वो एयरपोर्ट शायद लखनऊ एयरपोर्ट है.

एक ही इंसान के दो रंग?

हालांकि, इसमें भी संदेह है कि क्या गिनी खान वाकई एक 'महिला' है. यह दिखाने के लिए कि वो एक महिला है, इस अकाउंट से बॉडी पार्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं. हालांकि, इसमें इस बात की चूक हो जाती है कि त्वचा के रंग को सभी तस्वीर में एक जैसा करने की जरूरत है.

(स्क्रीनशॉट: Alt News)

साफ है कि जो खुद के गिनी खान होने का दावा कर रही है, वो असल में है ही नहीं. सवाल ऑस्ट्रेलिया या न्यूयॉर्क का नहीं है, सच ये है कि इस नाम की कोई महिला असलियत में नहीं है. यह वास्तव में एक फर्जी अकाउंट है जो फेसबुक / इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिलाओं की फोटो को चुरा लेता है, और एक मुस्लिम महिला होने का नाटक करता है. और जो पूरी तरह से बीजेपी की राजनीति का समर्थन करता है.

(ये स्टोरी Alt News से ली गयी है.)

वीडियो देखें - Fake News का मायाजाल, ‘वेबकूफ’ बनने से ऐसे बचें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 May 2018,02:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT