advertisement
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आम लोगों को काफी भारी पड़ रहा है. मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 लागू होने के बाद ट्रैफिक चालान के कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. एक स्कूटी पर 23000 रुपये का चालान कटने के बाद अब ओडिशा के एक ऑटो-रिक्शा चालक का 47500 का चालान कटा है. इतना भारी भरकम चालान कटने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं. कोई भारी भरकम जुर्माने के नियम की आलोचना कर रहा है, तो कोई सरकार से पूछ रहा है कि सड़कें कब सुधरेंगी?
एक यूजर ने ट्रैफिक पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चालान का पैसा भर दिया है, फिर भी पुलिस ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस नहीं लौटाया.
एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा जुर्माना लोगों को परेशान करने करके घूस लेना एक आसान तरीका बन गया है. बीएलआर की खराब सड़कों पर, यातायात उल्लंघन आम बात है.”
एक यूजर ने लिखा, “ऑटो इंडस्ट्री के लिए भारत सरकार की बड़ी पहल. भारी भरकम जुर्माना भरने के बावजूद लोग नए वाहन खरीदते हैं जो जुर्माना देने से कम खर्चीले लगते हैं... ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन बूस्टर..”
हालांकि कुछ लोगों ने भारी भरकम जुर्माने के नियम की तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, “कोई नियम नहीं तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं लगता. गलती करोगे, तो सजा मिलेगी. क्योंकि भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मर जाते हैं. इनमें से 80% लोग ऐसे होते हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता है.”
एक सितंबर से ट्रैफिक नियम काफी कड़े हो गए हैं. मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 (संशोधित) में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में अब जुर्माना दोगुना नहीं पांच गुना तक बढ़ गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)