advertisement
संकट में है टीम इंडिया. वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. फैंस शॉक हैं, मिन्नतें कर रहे हैं. 240 का टारगेट भी पहाड़ जैसा लग रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स गंभीर बातों के साथ मजे भी ले रहे हैं.
इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. यानी चार मैच ऐसे रहे, जिनका कोई रिजल्ट नहीं निकला. ऐसे में आज फैंस एक बार फिर बारिश होने की मांग कर रहे हैं, ताकि टीम इंडिया जीत जाए.
आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर 20 ओवर के खेल से पहले बारिश शुरू हो जाती है और देर रात तक नहीं रुकती है, तो मैच रद्द किया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इस स्थिति में टीम इंडिया बिना पूरा मैच खेले ही सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)