advertisement
बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 में 1 करोड़ रुपये जीते हैं. इसके आगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब सरोज नहीं जानते थे और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी. इसलिए उन्होंने गेम यहीं पर छोड़ने का फैसला लिया.
7 करोड़ के सवाल को लेकर ट्विटर पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ यूजर ने यहां तक कह दिया कि 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते.
वहीं, कई लोग सनोज राज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, उन्होंने संयम, शांति और स्मार्टनेस तरीके से गेम खेला. उन्होंने लाइफलाइन बर्बाद करने की बजाय इसे सही समय पर इस्तेमाल करने का फैसला लिया. वो घबराए नहीं और इस सीजन के पहला करोड़पति बने.
7 करोड़ का आखिरी सवाल क्रिकेट से संबंधित पूछा गया था. सवाल था, 'किस गेंदबाज की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने सिंगल लेकर अपनी 100वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की थी?' ऑप्शन थे- बाका जिलानी, कमांडर रंगाचारी, जी कृष्णचंद और कंवर राय सिंह.
सनोज राज को इस सवाल का सही जवाब नहीं मालूम था. उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया. उसके बाद जब उनसे जवाब पूछा गया, तो उन्होंने कमांडर रंगाचारी का अनुमान लगाया, जो गलत था. सही अंसर था- गोगुमल किशनचंद.
एक करोड़ रुपये जीतने के बाद सनोज ने कहा, "जीत की रकम को वह अपने पिता को समर्पित करना चाहते हैं. मेरे पिता किसान हैं. सारा पैसा उनको देने जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि वो सब उनका ही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)